अनंतनाग मुठभेड़: एक आतंकी ढेर

Anantnag encounter sachkahoon

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग के अरवानी के मुमन्हल इलाके में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया पुलिस ने कहा, ‘जैसे ही सुरक्षा बलों की टीम एक जगह पर पहुंची, वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया। मुठभेड़ के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक की बुधवार शाम अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलवामा में आईईडी को बरामद कर नष्ट किया गया

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने पांच किलोग्राम शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद कर उसे नष्ट कर एक बड़ी घटना को टाल दिया। आधिकारिक ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वानपोरा में नेवा श्रीनगर रोड़ पर संयुक्त बलों ने एक आईईडी बरामद करने के बाद उसे नष्ट कर दिया पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आतंकवादियों द्वारा नेवा श्रीनगर रोड पर शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) लगाए जाने की योजना की खुफिया सूचना पर पुलवामा पुलिस, राष्ट्रीय रायफल और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान सड़क किनारे पांच किलोग्राम आईईडी एक कनस्तर रखा हुआ पाया गया। सुरक्षा बलों ने बरामद आईईडी तत्काल को नष्ट कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। कश्मीर में आतंकवादियों ने दो अलग-अलग हमलों में एक पुलिस अधिकारी और एक नागरिक की गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद यह आईईडी बरामद हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।