अनंतनाग हमला: सरकार एक्टिव, हाईलेवल मीटिंग में बड़े फैसले

नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा पर सोमवार रात हुए आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में राजनाथ सिंह के बंगले पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई थी। इस मीटिंग नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल भी शामिल हुए। इससे पहले कश्मीर रेंज के आईजी मुनीर खान ने कहा कि हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है। इसका मास्टर माइंड मास्टर माइंड लश्कर का पाकिस्तानी टेररिस्ट इस्माइल है। उधर, नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत इस तरह के कायराना हमलों के आगे कभी नहीं झुकेगा। बता दें कि सोमवार रात अनंतनाग में हुए इस हमले में 5 महिलाओं समेत 7 यात्रियों की मौत हो गई। 15 जख्मी हुए हैं।

यह लिए फैसले

  • गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक CRPF की रोज़ाना जाने वाली अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा अलग-अलग जगहों पर ड्रोन से और ज्यादा निगरानी करने के निर्देश गृह मंत्रालय की तरफ से दिए गए। CRPF  डीजी आर आर भटनागर कश्मीर में जाकर बालटाल और पहलगाम के रूट की सुरक्षा को और पुख्ता करके ग्राउंड रिपोर्ट गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सौंपेंगे।
  • राजनाथ सिंह ने गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर को भी जम्मू-कश्मीर जाने के लिए कहा है।  3 बजे गृह राज्य मंत्री दिल्ली से कश्मीर के लिए रवाना होंगे। वहां पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, राज्यपाल, और सुरक्षा बलों के साथ बैठक करेंगे।
  • हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को मार गिराया जाए। सूत्रों के मुताबिक़ आतंकियों के ख़िलाफ़ जॉइंट ऑपरेशन करके उनको खत्म करने का निर्णय लिया गया, सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन में जुटी।
  • किसी भी अनरजिस्टर्ड गाड़ी और तीर्थ यात्रियों के अमरनाथ यात्रा करने से पहले उन पर रखी जय कड़ी नज़र। अमरनाथ यात्रा के दर्शन कर वापस लौटने वालों पर नज़र रखी जाए और उनको सुरक्षा घेरे से जाकर खरीदारी और साइट सीइंग पर नज़र रखा जाए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।