आगंनबाडी कर्मियों ने विधायक आवास पर किया विरोध प्रदर्शन

Anganwadi workers sachkahoon

सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जताया रोष

  • मंत्री कमलेश ढांडा और निदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन हरियाणा (संबंधित सीटू एवं सहयोग सर्व कर्मचारी संघ) के आह्वान पर भिवानी जिले की आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स ने अपनी लम्बित मांगों के समाधान के लिए जिला उपायुक्त कार्यालय पर हड़ताल करके आठवें दिन भी धरना दिया व भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ के निवास पर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया व विधायक के पीओ को मंत्री कमलेश ढ़ाडा व निदेशक के नाम ज्ञापन भेजा।

इस अवसर पर यूनियन व सीटू नेताओं ने कहा कि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार आंगनबाड़ी कर्मियों की हड़ताल व आन्दोलन को लंबा खींचकर तोड़ना चाहती हैं, जिसे हरियाणा की आंगनबाडी कर्मी सहन नहीं करेगी। हरियाणा सरकार 2018 में केन्द्र सरकार द्वारा की गई घोषणा को लागू नहीं कर रही है। केन्द्र व राज्य सरकार 45वें श्रम सम्मेलन की रिपोर्ट को लागू नहीं कर रही हैं, जिसमें आंगनबाडी कर्मियों को स्थाई कर्मचारी मानने व न्यूनतम वेतन लागू करने के लिए कहा गया है। आज सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते महंगाई, बेरोजगारी व महिलाओं का शोषण बढ़ रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार जनता की समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए गीता महोत्सव व जात व धर्म के आधार पर बांटना चाहती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।