नगर कौंसिल दफ्तर के बाहर फूटा कर्मचारियों का गुस्सा

Protest outside the city council office - sangrur - Sach Kahoon News

प्रदेश भर में कर्मचारियों व यूनियनों में रोष: मांगें नहीं मानने पर संघर्ष तीव्र करने की चेतावनी दी

  • भगत सिंह चौंक में निकाली रोष रैली, जलाया पुतला

संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। म्यूनिसिपल इंप्लाईज यूनियन, सफाई सेवक यूनियन द्वारा संयुक्त तौर पर अपनी मांगों को लेकर स्थानीय शहीद भगत सिंह चौंक में रोष रैली की गई। रोष रैली नगर कौंसिल दफ्तर से आरंभ होकर चौक में पहुंची, जहां कैप्टन सरकार का पुतला फूंक सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। कार्यकतार्ओं ने सरकार से उनकी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की, अन्यथा उनकी यूनियनों द्वारा संघर्ष को तेज कर दिया जाएगा।

इस मौके पर सफाई सेवक यूनियन के चेयरमैन भारत बेदी, प्रधान विकी, म्यूनिसिपल इंप्लाईज यूनियन के प्रधान रमेश बागड़ी, महासचिव संजीव साहनी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। उधर, भवानीगढ़ में सफाई सेवकों द्वारा प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर मुलाजिम विरोधी फैसले के खिलाफ पंजाब व केंद्र सरकार का पुतला फूंककर नारेबाजी की गई। सफाई मजदूर यूनियन भवानीगढ़ की प्रधान गुरमीत कौर, चेयरमैन काका सिंह व महासचिव जगमेल सिंह ने कहा कि पंजाब व मोदी सरकार देश विरोधी फैसले ले रही है। किसानों, मजदूरों, आढ़तियों को खेती विधेयकों के जरिए मारा जा रहा है। जबकि मुलाजिमों, कर्मचारियों को वेतन कटौती, नौकरी से निकालकर व मांगे न पूरी कर बेरोजागरी के अंधेरे में धकेला जा रहा है।

उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि समूह विभागों में कच्चे मुलाजिमों को रेगुलर करने, जुलाई 2018 से जुलाई 2020 तक की महंगाई भत्ते की किस्तें सहित 133 महीने के बकाया देने, पे कमिशन की रिपोर्ट लागू करने, मोबाइल भत्ते में की कटौती रद करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगे न मानी तो आने वाले समय में संघर्ष तेज किया जाएगा। मौके पर वीरपाल कौर, हरीकिशन सिंह, चरनजीत कौर, कुलविंदर कौर, अजीत सिंह, राज कौर, महिदर कौर आदि उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।