अनिता कुंडू ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागोआ को किया फतह

Mountaineer anita kundu,

सुश्री कुंडू के दल ने 20 दिसंबर को अकोंकागोआ की चढ़ाई शुरू की थी

(Mountaineer anita kundu)

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के हिसार जिले की पर्वतरोही (Mountaineer anita kundu) अनीता कुंडू ने अपने ‘सेवन समिट’ अभियान के तहत विश्व के छठे महाद्वीप दक्षिणी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागोआ को लगातार 13 दिनों की चढ़ाई के बाद कल फतह किया। सुश्री कुंडू के चचेरे भाई रमेश कुंडू ने वीरवार को जानकारी दी। सुश्री के नेतृत्व में दस सदस्यीय पर्वतारोही दल चढ़ाई के लिए गया था।

अकोंकागोआ की चढ़ाई करते हुए अनेकों तरह के खतरे हर कदम पर बने रहते हैं

जिसमें से दो भारतीयों सुश्री कुंडू व विपिन चोटी पर पहुंचे। सुश्री कुंडू ने सात हजार मीटर ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराते हुए देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। सुश्री कुंडू के दल ने 20 दिसंबर को अकोंकागोआ की चढ़ाई शुरू की थी। कल, एक जनवरी को दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर वह अपने मिशन में कामयाब हुईं। अकोंकागोआ की चढ़ाई करते हुए अनेकों तरह के खतरे हर कदम पर बने रहते हैं। आॅक्सीजन की बेहद कमी और यहां पर तापमान माइनस 35 से 40 डिग्री का रहता है। जिस कारण पर्वतारोही को हड्डियों को गला देने वाली ठंड का सामना करना पड़ता है।

  • इस दौरान पांच दिनों तक सुश्री कुंडू का संपर्क टूट गया था।
  • जिस कारण परिजनों को चिंता सताने लगी थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।