एनी ने 12वीं में हासिल किए 96.44 प्रतिशत अंक

Annie secured 96.44 percentage

 पढ़ाई पूरी करने के बाद आईएएस अधिकारी बन कर समाज और देश की सेवा करना चाहती है एनी

मलोट (सच कहूँ/ मनोज)। लड़कियां हर कक्षा में अच्छे अंक हासिल कर माता-पिता का नाम रौशन कर रही हैं, जिसके अंतर्गत सनातन धर्म सीनियर सेकैंडरी स्कूल की एक छात्रा ने अच्छे अंक हासिल कर स्कूल में से पहला स्थान हासिल किया है। जानकारी देते राज कुमार और मंजू रानी ने बताया कि उनकी बेटी एनी सनातन धर्म सीनियर सेकैंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए परिणामों में 96.44 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में से पहला स्थान हासिल कर माता-पिता का नाम रौशन किया है। इस मौके परिवारिक सदस्यों ने एनी के पहला स्थान हासिल करने पर उसका मुंह मीठा करवा कर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।