अंर्तराज्जीय चोर गिरोह का पदार्फाश, चार काबू

Antarzarjee Thieves Gangs Suffer, Four Overcome

सरसा (एजेंसी)।

हरियाणा के सिरसा में सीआईए पुलिस व एंटी बर्गलरी स्टॉफ ने शहर से अंर्तराजीय शातिर चोर गिरोह का पदार्फाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को काबू करने का दावा है। पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर ने शनिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार, राजबीर उर्फ बिट्टू, मोहित उर्फ मोनू और संजय उर्फ संजू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मुखिया प्रदीप कुमार उर्फ लाला के खिलाफ पहले से ही हांसी, हिसार, भिवानी में चोरी के करीब 40 मुकद्दमे दर्ज हैं। आरोपी करीब 6 माह पहले ही जेल से बाहर आया है।

मोहित व संजय दोनों सगे भाई हैं, जो जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में लालच में आ गए । राजबीर उर्फ बिट्टू के खिलाफ भी पहले से ही एनडीएससी एक्ट, डकैती, चोरी व प्रिजन एक्ट के मुकद्दमे दर्ज हैं, जो 10 साल की सजा काट कर जेल से बाहर आया है। श्री अख्तर ने बताया कि इनके कब्जे से चोरीशुदा सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किये गये हैं। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि करीब 15 दिन पहले सिरसा के ही हुडा सेक्टर 20 से रात्रि के समय एक बंद मकान का ताला तोड़कर उन्होंने सोने चांदी के जेवरात चोरी किए गए थे।आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।