शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल में हुआ कोरोना रोधी टीकाकरण

Anti-Corona Vaccination at Shah Satnam Ji Specialty Hospital

45 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगी वैक्सीन

  • सुरक्षित भविष्य को लेकर सजग दिखाई दिए लोग

सरसा (सच कहूँ/सुशील कुमार)। कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में वीरवार को शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए। टीकाकरण को लेकर लोगों ने भारी उत्साह दिखाया। इस दौरान को-विशिल्ड वैक्सीन लगवाने के लिए लोग एक बार फिर से रूचि लेते दिखाई दिए।Anti-Corona Vaccination at Shah Satnam Ji Specialty Hospital

यहां तक कि 45 साल के युवा से लेकर बुजुर्ग भी अपने परिजनों के साथ वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। जानलेवा वायरस को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे अथक प्रयास भी रंग लाते दिखाई दिए। बढ़ते खतरे के बीच जहां अब लोग नियमों के प्रति गंभीरता दिखा रहे हैं। वहीं अपने सुरक्षित भविष्य के लिए वैक्सीन को बेहतरीन विकल्प मान रहे हैं।

बता दें कि देश में एक बार फिर कोविड-19 के केस पिछले साल की तरह तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे सरकार और प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। ऐसे में आमजन और स्वास्थ्य विभाग के तालमेल से जितना अधिक वैक्सीनेशन होगा, उतना ही जल्दी कोरोना को हराया जा सकेगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।