कुश्ती दंगल। अनुज सांभली व गोगी मखाला ने जीती 21 हजार की नकद राशि

Wrestling

खेल हमारे सर्र्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी: रोमी सिंगला

निसिंग(सच कहूँ/ रिंकू गोंदर)। गांव गोंदर में जोहरवीर गोगा मेडी पर हर वर्ष की भांति 15वां विशाल कुश्ती दंगल स्व. लाला साधुराम सिंगला की याद में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता हनुमान अखाड़ा गोंदर के संचालक संजय पहलवान ने की। कुश्ती दंगल में कई प्रदेशों से पहुंचे पहलवानोंं ने दंगल में जोर दिखाए। जिसमें मुख्य रूप निसिंग नगरपालिका चेयरमैन रोमी सिंगला, समाजसेवी ईश्वर राणा,कमल सिंगला, बजिंद्र राणा व मोहन शर्मा ने विशेष रूप शिरकत की।

समाजसेवी ईश्वर राणा ने कहा कि आज के युग में युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलों को भी अपना कर अपना भविष्य बनाने के लिए आगे आना चाहिए। पहलवानी अपने आप में एक अनूठी उपलब्धि है। राणा ने खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए भी बेहद जरूरी है। जिसको आज भी देश के स्तर पर माना जाता है। युवाओं को इसकी ओर व अन्य खेलों की ओर आकर्षित होना चाहिए। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को तलाशा जा सके।

आह्वान: युवा शिक्षा के खेलों में भी आगे आएं

नगर पालिका चेयरमैन रोमी सिंगला ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहना चाहिए। इससे ग्रामीण इलाकों के युवाओं के अंदर की प्रतिभा निखरकर सामने आती है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी सिर्फ अपने माता पिता ही नहीं, बल्कि पूरे जिले, प्रदेश व देश का नाम विदेशों में भी रोशन करते हैं। कमल सिंगला ने ग्रामीण युवाओं से कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए, जिससे उनका मानसिक विकास हो और नशे जैसी बुराई से दूर रहा जा सकें।

लड़कियों की कुश्ती में मुस्कान बस्तली ने मंजू हिसार को हराया

कुश्ती दंगल में अनुज सांभली व गोगी मखाला की कुश्ती बराबरी पर रही और दोनों पहलवानों ने 21 हजार
रूपए का नगद ईनाम जीता। राहुल गोंदर ने रोहित को हरा 11 हजार रूपए का ईनाम प्राप्त किया। हरिओम ने बलविंद्र को, प्रविंद्र ने सोनू जींद को, राहुल गोंदर ने राजू को, राहुल ने पंकज थापा को हराया। लड़कियों की कुश्ती में मुस्कान बस्तली ने मंजू हिसार को हराया। निर्णायक की भूमिका सतीश पहलवान व पीटीआई शिव कुमार ने निभाई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।