ऊधमपुर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलटों की मौत

Army Helicopter Crash

जम्मू (एजेंसी)। जम्मू के उधमपुर जिले में सुबह सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें पायलट और को-पायलट की मौत हो गई है। हादसे के वक्त लोगों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला था, लेकिन अस्पताल ले जाने में दोनों की मौत हो गई। पहाड़ी उधमपुर जिले के उपरी भाग में शिव गढ़ धार में खराब मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई थी। स्थानीय लोगों ने पायलट्स को खींच कर चॉपर से बाहर निकाला था। इसका वीडियो सामने आया है।

इससे पूर्व ऊधमपुर जिला उपायुक्त इंदु कंवल चिब ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार हेलीकॉप्टर ने एहतियातन लैंडिंग कर ली है, लेकिन हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं। सुश्री चिब ने कहा कि हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त के बारे में पुष्टि नहीं कर सकते हैं। यह घटना पटनीटॉप के शिवगढ़ धार की है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह सेना का हेलीकॉप्टर है। इस बीच ऊधमपुर-रियासी पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सुलेमान चौधरी ने कहा कि हेलीकॉप्टर के दुर्घटना के बारे में सूचना मिली है और टीमों को मौके पर भेजा गया है। डीआईजी ने कहा कि क्षेत्र में अधिक कोहरे के कारण अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दुर्घटना हुई थी या हेलीकॉप्टर उतरते समय गिरा है। इससे पहले कठुआ जिले के बशोली इलाके में रंजीत सागर झील बांध में तीन अगस्त को सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।