आर्मी भर्ती रैली की तैयारियां मुकम्मल

Army-Recruitment-Rally

भर्ती डॉयरैक्टर ने विभागों के साथ तैयारियों संबंधी की समीक्षा मीटिंग  (Army Recruitment Rally)

भर्ती रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास आरटीपीसीआर टैस्ट की रिपोर्ट होना जरूरी : भर्ती डॉयरैक्टर

  •  उम्मीदवार सेना में भर्ती के लिए किसी को किसी किस्म की रिश्वत न दें : कर्नल आरआर चन्देल

सच कहूँ न्यूज पटियाला। 7 फरवरी से सेना के आर्मी भर्ती दफ़्तर, पटियाला की ओर से संगरूर, मानसा, बरनाला, पटियाला और फतेहगढ़ साहब जिलों के नौजवानों के लिए शुरू की जा रही भर्ती रैली की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। आज इस संबंधी भर्ती डायरैक्टर कर्नल आरआर चन्देल ने अलग-अलग विभागों के साथ की समीक्षा मीटिंग दौरान बताया कि भर्ती होने आने वाले नौजवानों के लिए पुख़्ता प्रबंध किये गए हैं और कोविड-19 संबंधी सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना की जा रही है।

उन्होंने बताया कि भाग लेने वाले हर उम्मीदवार के पास मास्क, दस्ताने और अपना सैनेटाईजर होना लाजिमी किया गया है। मीटिंग दौरान भर्ती डायरैक्टर कर्नल आरआर चन्देल ने बताया कि इस बार कोविड के कारण भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं के लिए आरटीपीसीआर टैस्ट की रिपोर्ट साथ लेकर आना लाजिमी है।

उन्होंने बताया कि भर्ती में खेल के कोटे का लाभ लेने वाले उम्मीदवारों के पास अपनी खेल का ग्रेडेशन सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है, जिससे उम्मीदवार को खेल कोटे का लाभ दिया जा सके। कर्नल आरआर चन्देल ने बताया कि आर्मी में भर्ती केवल मैरिट पर की ही जाती है, इस लिए उम्मीदवार इस भर्ती के लिए किसी को किसी किस्म की रिश्वत आदि न दें और किसी भी तरह के टाऊटों से सावधान रहें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।