सावधान! फिर सिर उठाने लगा कोरोना, 32 हजार के करीब नए केस

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस बीच देश में बुधवार को 71 लाख 38 हजार 205 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक 83 करोड़ 39 लाख 90 हजार 049 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से वीरवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31,923 नए मामलों की पुष्टि की गई, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 35 लाख 63 हजार 421 हो गया है। इसी दौरान 31,990 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 28 लाख 15 हजार 711 हो गई है। सक्रिय मामले 349 बढ़कर तीन लाख 02 हजार 338 रह गए हैं। वहीं 282 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,050 हो गया है।

देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.77 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.90 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

केरल

सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं, हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां 169 सक्रिय मामले घटे हैं, जिससे इनकी संख्या अब 161596 रह गई है। वहीं 19702 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4373966 हो गई है। इसी अवधि में सर्वाधिक 142 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24039 हो गई है।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 725 घटकर 43544 रह गये हैं जबकि 48 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 138664 हो गयी है। वहीं 4285 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6349029 हो गयी है।

दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 11 बढ़कर 411 हो गये हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 1413090 हो गयी है। यहां कोरोना महामारी से 25,085 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कर्नाटक

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 119 घटकर 13650 रह गए हैं। राज्य में 21 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,648 हो गया है। राज्य में अब तक 29,17,944 मरीज ठीक हो चुके हैं।

तमिलनाडू

तमिलनाडू में सक्रिय मामले 9 बढ़कर 16,993 हो गये हैं तथा 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,399 हो गई है। राज्य में अभी तक 2918890 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 109 घटकर 13796 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2014180 हो गयी है, जबकि इस महामारी से 8 और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,097 हो गया है।

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7724 रह गये हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से 13 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18,691 हो गयी है तथा अब तक 1536978 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना

तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 4946 हो गये हैं जबकि यहां अब तक 3908 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 655310 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 300 रह गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 991283 हो गयी है। यहां मृतकों की संख्या 13,563 है।

पंजाब

पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 324 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 584576 हो गयी है। वहीं दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 16,501 हो गयी है।

गुजरात

गुजरात में सक्रिय मामले 133 हैं तथा अब तक 815556 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 10,082 है।

मिजोरम

पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले सर्वाधिक 275 बढ़कर 15638 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 68199 हो गयी है जबकि चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 272 हो गई है।

बिहार

बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 60 रह गये हैं तथा अब तक 716199 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। यहां मृतकों की संख्या 9659 है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।