जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के मददगार गिरफ्तार

Jammu, Kashmir, Terrorist, Arrest  

बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारुद किये बरामद

श्रीनगर, एजेंसी।

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपार में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आंतकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारुद बरामद किये हैं।  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को बारामूला जिले के सोपोर के रोहामा में दचानपुरा के पास पुलिस बल रफियाबाद, 32 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 92 बलाटियन ने संयुक्त नाका लगाया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दाचनपुरा से राहामा की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल में सवार लोगों ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की। नाका दल ने उनका पीछा करते हुए बड़ी चतुराई से मोटरसाइकिल सवार और उसके पीछे बैठे साथी को पकड़ लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा,“ दाेनों की पहचान आरिफ अहमद मल्ला और रईस अहमद नाइक के रूप में हुई है और उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया। ” उन्होंने कहा कि जांच के दौरान उनके पास से एक पिस्तौल, तीन चक्र गोलियां और मल्ला से एक मैट्रिक्स सीट और एक ग्रेनेड तथा नाइक से एक मैट्रिक्स सीट बरामद हुई है।

उन्होंने कहा, “ जांच के दौरान यह पाया गया कि दोनों आतंकवादी एलइटी के मददगार थे। इनमें से मल्ला को विशेष पुलिस अधिकारी के हथियारों को लेकर फरार होने के मामले में शामिल होना पाया गया। आगे की जांच-पड़ताल चल रही है।” उन्होंने कहा कि इनकी गिरफ्तारी के बाद और अधिक लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना जतायी गयी है।

 

HINDI NEWS से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK और TWITTER पर फॉलो करें।