पिता जंग के मैदान में कमर तोड़ जांबाज तो बेटा क्रिकेट के मैदान में विकेट तोड़ गेंदबाज; जानें बीसीसीआई के अनचाहे दर्द की दास्तान

जानें चर्चित गेंदबाज अर्शदीप सिंह का चर्चीला किस्सा

  • विकेट तोड़ गेंदबाज ने तोड़े दो बॉल में दो विकेट
  • अर्शदीप सिंह की विकेट तोड़ गेंदबाजी से बीसीसीआई ने सहा लाखों का नुकसान!

सच कहूँ| अभी हाल ही में वानखेड़े स्टेडियम में एक फौजी के बेटे ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में लाखों रुपये का नुकसान कर दिया। जी हां, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले में मुंबई को आखिरी ओवर में 16 रनों की जरूरत थी लेकिन पंजाब किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

यह भी पढ़ें:– UP Board 12th Result : यूपी बोर्ड 12वीं का परिणाम घोषित, शुभ ने किया टॉप

अर्शदीप ने अपनी विकेट तोड़ गेंदबाजी से लगातार दो स्टीक यार्कर गेंदों पर (IPL 2023) दो मिडिल स्टांप तोड़कर विकेट तोड़ रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट चटकाए और मुंबई इंडियंस को जीत का स्वाद चखने से महरूम रख दिया। मुंबई इंडियंस को दर्द देने के अलावा अर्शदीप ने बीसीसीआई को भी लाखों का दर्द सहने पर मजबूर किया। हालांकि, इस नुकसान की भरपाई आईपीएल को स्वयं करनी होगी और अर्शदीप की जेब से कुछ नहीं कटेगा। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब लगातार दो गेंदों में दो स्टांप टुकड़े-टुकड़े हुए। अर्शदीप की इस घातक गेंदबाजी ने उसने सिद्ध कर दिया कि पिता जंग के मैदान में कमर तोड़ जांबाज तो बेटा क्रिकेट के मैदान में विकेट तोड़ गेंदबाज है।

आईएसएफ में कार्यरत थे पिता

अर्शदीप के क्रिकेटर बनने की कहानी बड़ी रोचक है। बता दें कि 5 फरवरी 1999 को मध्य प्रदेश के गुना शहर में जन्मे अर्शदीप के पिता केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में कार्यरत थे। गुना में अर्शदीप सिंह पैदा जरूर हुए, पर उनके पिता कुछ समय बाद चंडीगढ़ के करीब खरड़ चले गए। अर्शदीप शुरू में वहां पड़ोस के बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते थे। पिता ने जब देखा कि बेटा क्रिकेट में रुचि ले रहा है तो वर्ष 2015 में उन्होंने अर्शदीप को चंडीगढ़ की जसवंत राय क्रिकेट एकेडमी में भर्ती करा दिया। धीरे-धीरे अर्शदीप बड़े होते गए और उनका क्रिकेट के प्रति प्रेम भी बढ़ने लगा।

बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप वर्ष 2018 में टीम इंडिया अंडर-19 के सदस्य बने और वर्ल्ड कप में खेले। इसी साल अंडर 23 टीम इंडिया में शामिल किए गए। पंजाब की अंडर 23 टीम के लिए सीके नायडू ट्रॉफी खेलते हुए उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 8 विकेट चटकाए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल थी।

2019 के आईपीएल सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा

दिसंबर 2018 में 6 फीट 3 इंच के इस तेज गेंदबाज को किंग्स इलेवन पंजाब ने वर्ष 2019 के आईपीएल सीजन के लिए खरीदा और पहले ही सीजन में वे टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अर्शदीप ने शुरूआत में ही बता दिया कि वह लंबी रेस का घोड़ा हैं। वर्ष 2019 में बांग्लादेश में खेल गए एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए अर्शदीप का चयन हुआ।

वहीं जून 2021 में वह श्रीलंका टूर पर भारत के पांच नेट गेंदबाजों में शामिल किए गए, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया और उन्होंने दो टी-20 मैच खेले। मई 2022 में टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका गई टी-20 टीम में भी अर्शदीप को शामिल किया गया। उसके बाद अर्शदीप आयरलैंड गई टीम इंडिया में भी शामिल थे।

अर्शदीप ने अब तक तीन वनडे इंटरनेशनल और 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वनडे में तो उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन टी-20 में उन्होंने 41 विकेट लिए हैं। उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। आईपीएल में तो पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज हैं। 84 घरेलू टी-20 मैचों में उन्होंने 110 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल के मौजूद सीजन में 7 मैचों में 13 विकेटों के साथ अर्शदीप को पर्पल कैप भी मिल गई है। निश्चित ही फौजी का यह बेटा देश के लिए क्रिकेट में बड़ा नाम करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।