अरुण इन्सां को मिला बेस्ट ह्यूमन बीइंग अवार्ड

Dadasaheb Phalke Icon Award

कोरोना काल में खुद के शरीर पर वैक्सीन के ट्रायल के लिए आए थे सबसे आगे

  • पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं को दिया श्रेय

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता भलाई और देश सेवा में हमेशा आगे रहते हैं। इसी क्रम में कोरोना के भयावह दौर में वैक्सीन के ट्रायल के लिए आगे आए अंबाला निवासी डेरा सच्चा सौदा अनुयायी अरूण इन्सां को वीरवार को दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फिल्मस आॅर्गेनाइजेशन द्वारा बेस्ट आइकन बीर्इंग 2022 अवार्ड देकर सम्मानित किया है।

कोरोना के भयावह दौर में जब लोग अपने घरों से बाहर निकलने तक से डर रहे थे। ऐसे वक्त में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी देश सेवा के लिए सबसे आगे थे। जब देश में इस जानलेवा वायरस का कोई इलाज नहीं था तो वैक्सीन के ट्रायल के लिए अंबाला निवासी अरूण इन्सां सबसे आगे आए। इसके पश्चात पीजीआई रोहतक में कोरोना वैक्सीन के तीन ट्रायल उनके शरीर पर किए गए, जो सफल। ट्रायल से पहले किसी को नहीं पता था कि इस दवा का क्या असर रहेगा, इसके बावजूद अरूण इन्सां ने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश हित को सर्वोपरि रखा।

कल्याणजी जना यूथ फाउंडेशन, डीपीआईएफ-रोटी एवं कपड़ा बैंक व ओटीटी प्लेटफार्म केजी टॉकीज के सहयोग से 24 मार्च वीरवार को रोटी कपड़ा बैंक संस्था द्वारा दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फिल्मस आॅर्गेनाइजेशन के तहत हॉलीडे इन होटल मयूर विहार, दिल्ली में समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अरूण इन्सां की देश सेवा को देखते हुए उन्हें बेस्ट आइकन बीर्इंग 2022 अवार्ड देकर सम्मानित किया।

सम्मान मिलने पर डेरा अनुयायी अरूण इन्सां ने कहा कि ये सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा की बदौलत ही संभव हुआ है, क्योंकि पूज्य गुरु जी ने हमें सिखाया है कि मानवता और देश की सेवा का कोई भी अवसर मिले तो आगे बढ़कर अपना योगदान देना चाहिए। वहीं अरूण इन्सां के परिजनों ने कहा कि धन्य है हमारे सतगुरु जी, जिनकी शिक्षाओं पर चलते हुए हमारे बच्चे देश और हमारा नाम रोशन कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।