अश्वनी कुमार इन्सां का पार्थिव शरीर मेडीकल रिसर्च के लिए दान

Ashwani Kumar Insan sachkahoon

जसवीर सिंह गहल/मनोज शर्मा, बरनाला/हंढ्याया। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक बरनाला /धनौला अधीन आते शहर बरनाला निवासी एक डेरा श्रद्धालु परिवार ने अपने घर के सदस्य का मृत शरीर मैडीकल रिसर्च के लिए दान किया। जिसे पारिवारिक सदस्यों, भाजपा और कांग्रेसी नेताओं के अलावा रिश्तेदारों, साध-संगत और शहर के गणमान्यजनों ने हरी झंडी दिखाकर विदाई देते फूलों की वर्षा में रवाना किया। समूह मानवता और कायनात की बेहतरी के लिए किये जाते प्रयासों में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत सबसे आगे शुमार है क्योंकि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की तरफ से मानवता भलाई के 135 कार्य किए जा रहे हैं, जिन पर साध-संगत पूरी दृढ़ता से दिन -रात पहरा दे रही है।

इसी के अंतर्गत ही आज स्थानीय शहर के महेश नगर में रहते ब्लॉक के बरनाला, धनौला के 25 मैंबर अश्वनी कुमार इन्सां उर्फ गोरा लाल (58) पुत्र हुक्म चंद का पार्थिव शरीर परिवार की सहमति से दान किया गया है जो अचानक ही बीती देर रात कुल मालिक के चरणों में जा बिराजे थे। अश्वनी कुमार इन्सां की मृत देह को नम आँखों से अंतिम विदाई के रूप में ‘शरीरदानी पे्रमी गोरा लाल इन्सां अमर रहे’, ‘सच्चे सौदा की सोच पर पहरा देंगे ठोक कर’ के नारों के साथ रवाना किया गया। मृत देह को मैडकल रिसर्च के लिए आदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल विज्ञान और रिसर्च, भुच्चो मंडी (बठिंडा) को रवाना करने मौके भजापा के पूर्व जिला प्रधान और काऊंसलर गुरमीत बावा, महेश नगर कालोनी के उप प्रधान संजीव कुमार और सचिव विजय शर्मा, कांग्रेसी नेता मंगत राय ने विशेष के तौर पर पहुंचकर मृत देह वाली वैन को हरी झंडी दिखाई, जिस पर पारिवारिक सदस्यों, साध-संगत ने फूलों की वर्षा की।

इस मौके परिवार से पूनम रानी इन्सां, सोनू जेठी और पुनीत जेठी, उक्त के अलावा कुलविन्दर इन्सां, रणजीत इन्सां, सुखदीप इन्सां, राम दीप इन्सां, जसवीर इन्सां, संजीव इन्सां, बलजिन्दर भंडारी इन्सां, तरसेम इन्सां, सुखदेव इन्सां, सुरिन्दर इन्सां, सिन्दर कौर इन्सां, राज रानी इन्सां, कुलवंत कौर इन्सां, सुखविन्दर कौर इन्सां, रमा इन्सां (जिम्मेदार), कर्म इन्सां, बलवीर इन्सां, गुरचरन इन्सां, जगतार इन्सां, केवल इन्सां, (सभी भंगीदास), बलदेव इन्सां, इकवाल इन्सां, जगजीत खीपल इन्सां, बलदेव इन्सां पीआरटीसी, मा. बलविन्दर इन्सां, राजा इन्सां, चमकौर इन्सां सहित अन्य उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।