शिकंजा: रिश्वत लेते एएसआई और ड्राइवर गिरफ्तार

two real brothers arrested with 40-kg poppy recovered

एएसआई व चालक 80,000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने इंडियन रिजर्व बटालियन के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) और एक चालक को 80,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि मोहाली में तैनात आरोपी एएसआई गुरजिंदर सिंह और बिचौलिया चालक पियूष आनंद को लुधियाना के जनकपुरी निवासी कैलाश कुमार की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। शिकायत में कहा गया था कि उक्त पुलिस कर्मचारी और चालक द्वारा लोहे के स्क्रैप से लदे उसके वाहनों को पटियाला जिले में स्थित अंतरराज्यीय चैक पोस्ट, शंभू में एंट्री टैक्स अदा किये बिना निकालने के बदले 80,000 रुपए रिश्वत की माँग रहे हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि गुरजिंदर इस काम के लिए चालक पीयूष और सम्बन्धित कर्मचारियों के साथ मिलकर यह महीनावार रिश्वत लेता है। प्रवक्ता के अनुसार शिकायत की जांच के बाद ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर आरोपियों को 80,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत ब्यूरो के लुधियाना थाने में मामला दर्ज किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।