Nepal News: एशियाई विकास बैंक ने नेपाल को दिए इतने करोड़ अमेरिकी डॉलर, आप भी हो जाओगे हैरान, जानिये…

Nepal News
Nepal News: एशियाई विकास बैंक ने नेपाल को दिए इतने करोड़ अमेरिकी डॉलर, आप भी हो जाओगे हैरान, जानिये...

Nepal News: मनीला (एजेंसी)। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने नेपाल में करनाली और सुदूरपश्चिम प्रांतों में जलवायु लचीलापन, जल संसाधन प्रबंधन और समुदायों की आजीविका में सुधार के लिए तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर के वित्त पैकेज को मंजूरी दे दी है। एडीबी ने यह जानकारी सोमवार को दी। पैकेज में एक करोड़ डॉलर का रियायती ऋण और एशियाई विकास कोष से दो करोड़ डॉलर का अनुदान शामिल है, जो एडीबी के सबसे गरीब और सबसे कमजोर विकासशील सदस्यों को अनुदान प्रदान करता है।

एडीबी के अनुसार जलवायु-लचीला परिदृश्य और आजीविका परियोजना 24 नगर पालिकाओं में समुदायों को प्रभावी जल संसाधन प्रबंधन और जल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जलग्रहण प्रबंधन योजना तैयार करने में मदद करेगी। यह परियोजना जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों से सुरक्षा के उपायों के साथ छोटे पैमाने पर पेयजल प्रणालियों और गुरुत्वाकर्षण-आधारित सिंचाई सुविधाओं के निर्माण का समर्थन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here