सीरिया के पूर्वी घौता में 48 घंटों के दौरान 30 की मौत

Killed, Eastern Ghouta, AID Convoys

जेनेवा: सीरियाई सेना की ओर से पिछले 48 घंटों के दौरान दमिश्क के पास पूर्वी घौता इलाके में विद्रोहियों को निशाना बनाकर किये गये हमलों में महिलाओं एवं बच्चों समेत कम से कम 30 लोग मारे गये।

इसके अलावा सुरक्षाबलों की दमिश्क के नजदीक विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी जारी है। संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार प्रवक्ता लिंडा टॉम ने ई-मेल के जरिये इस बात की जानकारी दी।

प्रवक्ता के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र स्थिति के अनुकूल होते ही पूर्वी घौता के कई इलाकों में राहत एवं चिकित्सा संबंधी सहायता उपलब्ध कराने के लिये तैयार है।

 

Varta

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।