माहौल ठीक नहीं, जर्मनी में मोदी-जिनपिंग बाइलेटरल मीटिंग नहीं होगी: चीन

Atmosphere, Narendra Modi, Hamburg, G20, China, Germany

बीजिंग: जर्मनी के हैम्बर्ग में शुक्रवार से शुरू हो रही G-20 समिट के दौरान नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग की बाइलेटरल मीटिंग नहीं होगी। गुरुवार को चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री की तरफ से जारी बयान में कहा गया- माहौल सही नहीं है। लिहाजा, हैम्बर्ग में G-20 समिट के इतर मोदी और जिनपिंग बातचीत नहीं करेंगे। बता दें कि दोनों देशों के बीच सिक्किम बॉर्डर पर विवाद चल रहा है। चीन ने भारत-भूटान बॉर्डर पर सड़क बनाने की कोशिश की थी। इसका भारत और भूटान दोनों ने विरोध किया। चीन की आर्मी ने तिब्बत में मिलिट्री एक्सरसाइज भी की है।

हैम्बर्ग में शुक्रवार से शुरू होगा जी20 शिखर सम्मेलन

हैम्बर्ग में कल से शुरू हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन से पहले चीनी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, राष्ट्रपति शी और प्रधानमंत्री मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के लिए माहौल सही नहीं है. पीएलए की निर्माण शाखा द्वारा सड़क बनाने का प्रयास किये जाने के बाद चीन और भारत के बीच पिछले 19 दिनों से भूटान-चीन-भारत सीमा पर डोकलाम क्षेत्र में गतिरोध चल रहा है.इस क्षेत्र का भारतीय नाम डोक ला है जबकि भूटान इसे डोकलाम और चीन इसको डोंगलांग कहता है.खबरें थीं कि गतिरोध को खत्म करने के लिए दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच हैम्बर्ग में बैठक हो सकती है.

आतंकवाद से मुकाबला और आर्थिक सुधार जैसे मुद्दों के छाए रहने की संभावना

आतंकवाद से मुकाबला और आर्थिक सुधार जैसे मुद्दों के 12वें जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान छाए रहने की संभावना है लेकिन साथ ही मुक्त और खुला व्यापार, जलवायु परिवर्तन, आव्रजन, सतत विकास और वैश्विक स्थायित्व जैसे विषयों पर भी चर्चा की संभावना है. इस्राइल की यात्रा के बाद हैम्बर्ग पहुंच रहे प्रधानमंत्री मोदी ने भारत से अपने प्रस्थान के पहले फेसबुक पोस्ट में कहा था कि वह अन्य जी20 देशों के नेताओं के साथ विश्व को आज के समय में प्रभावित करने वाले प्रमुख मुद्दों पर चर्चा को लेकर आशान्वित हैं जो आथर्कि प्रगति, सतत विकास और शांति एवं स्थिरता को प्रभावित करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्वभर के नेता पिछले साल हांगझोउ सम्मेलन में लिए गये फैसलों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और आतंकवाद, जलवायु, सतत विकास, प्रगति और व्यापार, डिजिटलीकरण, स्वास्थ्य, रोजगार, आव्रजन, महिला सशक्तीकरण तथा अफ्रीका के साथ साझेदारी जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।