प्रौढ़ पर हमला, अपहरण का प्रयास, दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। लेनदेन के चल रहे विवाद को लेकर दो भाइयों ने प्रौढ़ पर हमला कर दिया। रुपए छीन लिए व अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया। इस संबंध में गोगामेड़ी पुलिस थाना में दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट नोहर के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में गौरीशंकर (43) पुत्र दशरथ निवासी नथवानिया तहसील नोहर ने बताया कि वह 2 सितम्बर की शाम करीब 7 बजे गांव में स्थित श्री कृष्ण जी के मंदिर में धोक लगाने के लिए गया हुआ था। Hanumangarh News

Girl Students Special Incentive Scheme: छात्राओं के लिए खुशखबरी! प्रोत्साहन स्वरूप मिलेंगे अधिकतम 40…

धोक लगाकर वापस अपने घर आने लगा तो मंदिर के आगे प्रताप पुत्र श्योराम जाट व रोहिताश पुत्र श्योराम जाट निवासी नथवानिया मिले। दोनों ने गालियां निकालते हुए मारपीट शुरू कर दी। प्रताप ने थाप-मुक्कों से मारपीट की। रोहिताश ने ईंट उठाकर जान से मारने की नियत से माथे पर मारी। इससे खून बहने लगा। प्रताप ने उसकी शर्ट की जेब से दो हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद दोनों पकड़ कर जबरदस्ती पास में खड़ी कार में अपहरण कर ले जाने लगे। शोर मचाया तो थोड़ी दूर चलने पर सुभाष पुत्र मोहन गोदारा निवासी घेऊ व उसका भाई मनोज आ गए।

इन्होंने आगे आकर गाड़ी रूकवा ली। तभी गांव के कई लोग इकट्ठे हो गए। इन्हें देखकर प्रताप व रोहिताश उसे छोडक़र वहां से भाग गए। गौरीशंकर के अनुसार उसका प्रताप व रोहिताश के साथ लेनदेन का विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते दोनों ने रास्ता रोककर मारपीट की। गालियां निकाली। जान से मारने की नियत से ईंट माथा में मारी। दो हजार रुपए छीन लिए तथा जबरदस्ती गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया। मुकदमे की जांच हैड कांस्टेबल गजानंद कर रहे हैं। Hanumangarh News

LPG Subsidy Scheme: रसोई गैस सब्सिडी चाहिए तो जल्दी कर ले ये काम!