धारदार हथियारों से हमला कर मारी गंभीर चोटें

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। धारदार हथियारों से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। वारदात टाउन में जिला अस्पताल के नजदीक हुई। गंभीर रूप से घायल युवक के पिता की रिपोर्ट पर टाउन पुलिस थाना में एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार गुरतेजराम (60) पुत्र गजनराम मेघवाल निवासी 11 केएसपी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी पुत्र सुखा उर्फ सुखवन्त सिंह मंगलवार शाम के समय टाउन आया हुआ था। Hanumangarh News

जब सुखासिंह राजकीय जिला चिकित्सालय के नजदीक व गौरी अस्पताल के सामने स्थित राज बावरी की दुकान पर पहुंचा तो शौकीन पुत्र शरीफ खान निवासी वार्ड 39, प्रेमनगर, टाउन ने वहां आकर जातिसूचक गालियां निकाली व जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर दिया। धारदार हथियार से वार कर गर्दन व हाथों पर चोटें मारी। इससे सुखासिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बीएनएस व एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। अनुसंधान एससीएसटी सेल सीओ रणवीर साईं कर रहे हैं। Hanumangarh News

US Accident News: एक साथ भिड़ी कई कारें, 4 भारतीय जिंदा जले, पहचानना हुआ मुश्किल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here