World Family Day पर विदेशियों ने दी मानवता हितैषी कार्यों को रफ्तार

Auckland New Zealand
ऑकलैंड न्यूजीलैंड की साध-संगत पौधारोपण करते हुए।

ऑकलैंड/न्यूजीलैंड (सच कहूँ/रंजीत इन्सां)। डेरा सच्चा सौदा के Auckland संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा अनुसार अपने माता पिता के लिए मानवता भलाई के कार्य करके उपहार देने की मुहिम के तहत न्यूजीलैंड की साध-संगत ने 870 पौधे लगा कर विश्व परिवार दिवस को मानवता भलाई के लिए समर्पित किया। साध-संगत ने यह पौधारोपण आॅकलैंड के मेंगरी में किया।

सिटी काउंसिल की ओर से रखे इस पौधारोपण कार्यक्रम में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। बता दें कि यहां रह रही साध-संगत के परिजन भी visitor वीजा पर अपने बच्चों के पास आये हुए है। साध-संगत के साथ इस दिवस पर सेवा करके परिजन भी काफी खुश दिखाई दिए।

आॅकलैंड(न्यूजीलैंड) की साध-संगत पौधारोपण करते हुए

उल्लेखनीय है कि पूज्य गुरू जी द्वारा 157 मानवता भलाई के Auckland कार्य चलाए गए हैं, जिनका अनुसरण कर डेरा सच्चा सौदा के लाखों सेवादार नित मानवता भलाई कार्यों को गति देने में लगे रहते हैं। पूज्य गुरू जी की मानवता भलाई कार्यों की ये मुहिम विदेशों में भी कारगर सिद्ध हो रही हैं।