ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस: नोवाक जोकोविच पर वीजा पाबंदी हटी

कैनबरा (आस्ट्रेलिया) (एजेंसी)। आस्ट्रेलिया सरकार ने सर्बिया के नामी टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध उठा लिए हैं। इससे उनका आस्ट्रेलियाई ओपन टूनार्मेंट में खेलने का रास्ता खुल गया है। आस्ट्रेलिया के आव्रजन मामलों के मंत्री एंड्रयू जाइल्स ने गुरुवार को जोकोविच पर वीजा की पाबंदी हटाए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जोकोविच को अस्थायी वीजा दिया गया है। आॅस्ट्रेलियन ओपन आगामी 16-29 जनवरी तक आयोजित किया गया है। आॅस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूनार्मेंट मेलबोर्न में आगामी 16-29 जनवरी तक आयोजित किया गया है। यह निर्णय टेनिस जगत के इस सर्बियायी सितारे को दस माह पहले आस्ट्रेलिया में प्रवेश के समय हिरासत में लिए जाने के बाद आया है।

यह भी पढ़ें:– भारत में महिलाओं की उपेक्षा

उस समय जोकोविच मेलबोर्न में इसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के लिए आस्ट्रेलिया में प्रवेश करते समय रोक लिया गया था। उन्होंने उस समय कोविड -19 का टीका नहीं ले रखा था। जोकोविच को कानूनी लड़ाई के बाद आस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया और उन पर स्थानीय नियमों के अनुसार स्वत: ही तीन साल के लिए आॅस्ट्रेलिया में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लागू हो गया था। सरकार ने उस पाबंदी को उठा लिया है।

क्या है मामला

उन्होंने एक बयान में कहा कि देश में गैर-नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले सख्त सीमा प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। मंत्री जाइल्स ने कहा, ‘जनवरी 2022 में जोकोविच के वीजा को रद्द करने के बाद से, जैव सुरक्षा अधिनियम 2015 के तहत कोविड-19 से संबंधित सीमा प्रतिबंध हटा लिए गए हैं, जिसमें आॅस्ट्रेलिया में प्रवेश करने के लिए कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति का प्रमाण प्रदान करने की आवश्यकता भी शामिल है। जोकोविच पिछले साल यहां मेलबर्न पार्क में इस टूर्नामेंट के पुरुष एकल खिताब को लगातार चौथी बाजार जीतने के इरादे से आये थे। ट्यूरिन में एटीपी फाइनल मुकाबलों के दौरान जोकोविच ने कहा कि वह पुन: आस्ट्रेलिया जाने का मौका पा कर ‘बहुत खुश’ है। उन्होंने कहा, ‘इस टूर्नामेंट के दौरान मुझे इससे बेहतर खबर नहीं मिल सकती थी। आस्ट्रेलियाई ओपन मेरा सबसे सफल ग्रैंड स्लैम रहा है। वहां के साथ मेरी कुछ बेहतरीन यादें जुड़ी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।