बांग्लादेश दौरे पर 5 टी20 मैच खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

5-T20-Match

ढाका (बांग्लादेश)। ऑस्ट्रेलिया की टीम अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी जहाँ पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज होनी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली थी लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैचों की संख्या बढ़ाने की सहमति दे दी है। इससे दोनों ही टीमों को फायदा होगा क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी अच्छी हो जाएगी।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट आॅपरेशन चैयरमैन अकरम खान ने यह कार्यक्रम तय करने में भूमिका निभाई। टी20 वर्ल्ड कप कप देखते हुए ही ऐसा किया गया है। जिम्बाब्वे दौरे पर एक टेस्ट मैच भी कम करते हुए एक टी20 मैच बढ़ाया गया है। अब जिम्बाब्वे में भी बांग्लादेश की टीम महज एक टेस्ट मैच खेलेगी। अगस्त से अक्तूबर के बीच में बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की मेजबानी भी करने के लिए तैयार है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।