आजम खान ने उच्चतम न्यायालय से लगाई अंतरिम जमानत की गुहार

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) वरिष्ठ नेता आजम खान ने विधानसभा चुनाव प्रचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर अंतरिम जमानत की गुहार लगाई है। खान ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में देरी कर रही है, ताकि उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों में भाग लेने से रोका जा सके। सपा नेता पर राज्य में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह उन मामलों में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।

गौरतलब है कि उनके बेटे अब्दुल्लाह खान कई मुकदमों में करीब 2 साल जेल में बिताने के बाद पिछले दिनों जमानत पर रिहा हुए। अपने गृह रामपुर पहुंचने पर उन्होंने मीडिया को दिए अपने बयान में अपने पिता की जान को खतरा होने का सनसनीखेज आरोप लगाया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।