बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.Pharm) कर संवारे करियर

B-Pharm

सच कहूँ/करियर डेस्क | फार्मेसी का सीधा-सीधा सम्बन्ध दवाई, औषधि, मेडिसिन आदि से है। फार्मेसी में दवाई बनाने की विधि, किस रोग के लिए कौन-सी मेडिसिन हैं, मेडिसिन की मात्रा, कौन-कौन सी मेडिसीन साथ ले, कौन सी साथ नहीं लें, इस तरहे के टेस्ट करना आदि कार्य फार्मेसी के अंतर्गत आते हैं। अगर आप फार्मेसी में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको B.Pharm जैसे डिग्री कोर्स करने होते हैं।

आज हम बात कर रहे हैं B.Pharm के बारे में। तो आइये जानते हैं कि ये क्या होता है और इसे करने के बाद आप करियर के कौन-कौन से विकल्प चुन सकते हैं। बी. फार्मा 12वीं के बाद किया जाने वाला 4 वर्षीय ग्रेजुएशन प्रोग्राम हैं। इस कोर्स में से जुड़ी हर जानकारी जैसे दवाइयां बनाना उनको करना आदि, इस तरह की जानकारी प्रदान की जाती हैं। यह कोर्स उन लोगों के लिए होता हैं जो मेडिसिन में रूचि रखते हैं या बायो कैमिक फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं। 4 वर्ष के इस प्रोग्राम को पूरा करके एक pharmacy में बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है।

फार्मेसी (B.Pharm) करने के फायदे

जब आप 12वी के बाद बी. फार्मा कर लेते हैं तो आपको उसके कई सारे फायदे हैं जो निम्न लिखित हैं।

  •  B.Pharm करने के बाद आप कैमिस्ट के तौर पर जॉब कर सकते हैं।
  •  अगर आप खुद का मेडिकल स्टोर खोलना चाहें तो आपको उसके लिए लाइसेंस मिल सकता है।
  •  फार्मासिस्ट के रूप में कॉलेज में काम कर सकते हैं।
  •  सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के रिसर्च विभाग में कार्य कर सकते हैं।
  •  B.Pharm एक स्नातक डिग्री हैं जो आपको हर जगह काम आएगी।

B.Pharm करने के लिए ये है शैक्षणिक योग्यता

12वीं साइंस (बायोलॉजी) से उत्तीर्ण छात्र B.Pharm के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुछ कॉलेज में मेरिट के आधार पर चयन होता है जबकि कुछ कॉलेज मेंं बी.फार्मा के लिए entrance exam, group discussion , counselling IZY  के आधार पर भी प्रवेश मिलता है। BITSAT, WBJEE, TSEMACET  जैसी एग्जाम देकर भी बी.फार्मा में प्रवेश पाया जा सकता है।

कहाँ से करें बी. फार्मा, प्रमुख कॉलेज

  • देश में कई कॉलेज हैं जहां से आप बी. फार्मा कर सकते हैं उन्हीं में से कुछ ये प्रमुख कॉलेज हैं।
  •  इंस्टिट्यूट आॅफ केमिकल टेक्नोलॉजी (ICT), मुम्बई।
  •  यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, चंडीगढ़।
  •  गोवा कॉलेज आॅफ फार्मेसी, गोवा।
  •  गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU), न्यू दिल्ली।
  •  एलएम कॉलेज आॅफ फार्मेसी (LMCP), अहमदाबद।
  •  पूना कॉलेज आॅफ फार्मेसी, पुणे।
  •  जेएसएस कॉलेज आॅफ फार्मेसी, द नीलगिरिस, तमिलनाडू।
  •  एएल- अमीन कॉलेज आॅफ फार्मेसी, बैंगलोर।
  •  इंडियन इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी (BHU IIT), वाराणसी।
  •  मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।