खाने को लेकर B.Tech की छात्राओं में विवाद, खोला मोर्चा

गोहाना। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में हॉस्टल की मैस से एलएलबी की एक छात्रा द्वारा कमरे में खाना ले जाने पर विवाद हो गया। छात्रा अपनी मां के लिए खाना लेकर जा रही थी। तभी रास्ते में बी-टैक की एक छात्रा ने एलएलबी की छात्रा से मारपीट की और उसका खाना गिरा दिया। इसी विवाद में एलएलबी की छात्राएं एकजुट हो गई और रात को जमकर हंगामा किया।

बी-टैक की छात्रा के निलंबन की मांग

मिली जानकारी के अनुसार एलएलबी की तृतीय वर्ष की छात्रा रीना हॉस्टल नम्बर-12 में रहती है। उसकी मां अपनी बेटी से मिलने आई थी और हॉस्टल में उसके साथ रुकी थी। रीना ने मैस इंचार्ज से हॉस्टल में अपनी मां के लिए खाना लेकर जाने की अनुमति ली।

मां के लिए खाना लेकर जा ही रही थी कि तभी मनीषा ने रीना को थप्पड़ जड़ दिया। फिर रीना ने हॉस्टल की दूसरी छात्राओं को बताया, जिससे वे भी भड़क गई और एकजुट हो गईं। अब प्रदर्शनकारी छात्राओं ने बी-टैक की छात्रा के निलंबन की मांग की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।