बागपत में कोरोना को मात देकर घर लौटा बागपत का बेटा

coronavirus

 मिल गई नई जिंदगी (Defeated Corona)

बागपत (एजेंसी)। सामने दिखाई दे रही मृत्यु को मात देकर जिंदगी पाने की खुशियां देखनी है तो उत्तर प्रदेश में बागपत के सरूरपुर कलां गांव निवासी कपिल नैन के घर देखिए जो कोरोना वायरस से जंग जीतकर रविवार को घर लौटा है। अछूत सी बन गई घर के सामने वाली गली में अब फिर आवाजाही होने लगी है। पड़ोसियों को सब ठीक होने का भरोसा जगने लगा है। दुबई से लौटकर कोरोना संक्रमित रह चुके कपिल नैन के भाई सचिन नैन ने सोमवार को यहां बताया कि जो हम पर बीती, वह हम ही जानते हैं। कोरोना का अंदेशा होने पर हम खुद जिला अस्पताल में टेस्ट कराने पहुंचे थे, कपिल को क्वारंटीइन कर लिया गया।

  • उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सफदरजंग अस्पताल दिल्ली भेज दिया गया।
  • परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया गया था।

अच्छे पड़ोसियों ने मदद की

उन्होंने बताया कि होम क्वारंटीन के 15 दिन कैसे बीते, बस वही जानते हैं। अच्छे पड़ोसियों ने मदद की और बुरा वक्त गुजर गया। घर का सबसे लाडला बेटा जिंदगी और मृत्यु के बीच अस्पताल के वार्ड में था और पूरा परिवार बेबस था। सुबह-शाम बस दुआएं करते। केवल एकमात्र वीडियो कॉल का सहारा था।

नैन परिवार के लिए दिवाली जैसा माहौल

सचिन नैन ने फोन पर बताया कि कोरोना संक्रमण पर विजय हासिल कर कपिल नैन रविवार देर रात घर लौट आया। नैन परिवार के लिए दिवाली जैसा माहौल रहा। (Defeated Corona) परिवार के सभी लोग कपिल के सकुशल घर लौटने से काफी गदगद है। सचिन नैन व परिवार के पड़ोसी सुभाष नैन ने बताया कि कपिल के आने से पूरा परिवार बेहद खुश है।

  • पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।
  • ऐसे में कुछ दिक्कत स्वाभाविक हैं।
  • लेकिन इन्हें नजरअंदाज किया जाना चाहिए।
  • हम देश के साथ हैं। हमारे परिवार से अगर कुछ सहयोग की जरूरत पड़ेगी तो हम साथ रहेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।