लक्ष्य सेन बांग्लादेश इंटरनेशनल चैलेंज के फाइनल में पहुंचे

Bangladesh International Challenge

फाइनल में लक्ष्य का सामना किससे होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है

(Bangladesh International Challenge)

ढाका (बांग्लादेश)। पिछले महीने स्कॉटिश ओपन का खिताब जीतने वाले भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां जारी बांग्लादेश इंटरनेशनल चैलेंज (Bangladesh International Challenge) टूनार्मेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टूर्नामेंट के टॉप सीड लक्ष्य ने शनिवार को यहां खेले गए पुरुष एकल के सेमीफाइनल में तीसरी सीड इंडोनेशिया के इख्सान लिओनाडरे इमैनुएल रूम्बेय को सीधे गेमों में मात देकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की।

  • वर्ल्ड नंबर-41 लक्ष्य ने वर्ल्ड नंबर-82 रूम्बेय को 40 मिनट में 21-18 21-16 से हराया।
  • उन्होंने इस जीत के साथ ही रुम्बेय के खिलाफ अपना करियर रिकार्ड 3-0 का कर लिया है।
  • फाइनल में लक्ष्य का सामना किससे होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है।
  • 18 साल के लक्ष्य अगर फाइनल में खिताब जीतने में सफल होते हैं तो पिछले तीन महीनों में उनका यह पांचवां खिताब होगा।
  • टूर्नामेंट से पहले उन्होंने स्कॉटिश ओपन, सारलोरलक्स, नीदरलैंडस ओपन, बेल्जियम ओपन का खिताब जीता था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।