दिनदिहाड़े बैंक लूटने वाला 12 घंटे में गिरफ्तार

Bank Robber, Arrested, Police, Pistol, Recovered, Punjab

पुलिस ने बैंक डकैती की गुत्थी को सुलझाया

  • लूट की रकम व पिस्तौल भी किया बरामद

मोहाली (कुलवंत)। गत दिवस मोहाली के स्टेट बैंक आफ इंडिया में दिनदिहाड़े डकैती करने वाले दोषी मनजिन्दर सिंह को 12 घंटे के भीतर पुलिस ने काबू कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस प्रभारी कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि आरोपी युवक से वारदात में इस्तेमाल गाड़ी वैक्स वौगन व पिस्तौल सहित लूट का 7 लाख 67 हजार 500 रुपए भी बरामद किए।

यह टीम बनाई

उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम मोहाली में बैंक डकैती संबंधी सूचना मिलते ही पांच मिनट के भीतर वह खुद और हरवीर सिंह अटवाल एसपी (जांच), गुरविन्दर सिंह डीएसपी (जांच), विजय सिंह डीएसपी सीटी-1 और मुख्य थाना अधिकारी सुखविन्दर सिंह सहित पुलिस पार्टी तुरंत मौके पर पहुंचे और डकैती संबंधी जायजा लिया।

सभी नाकों को किया अलर्ट

चाहल ने बताया कि सभी पुलिस आधिकारियों को बैंक डकैती संबंधी तुरंत अलर्ट किया गया और स्पैशल नाकाबंदी करवाई गई। इसके अलावा पीसीआर को भी अलर्ट किया गया। डकैती संबंधी फेस-1 के थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

जिला पुलिस प्रभारी ने बताया कि डकैती की वारदात से कुछ समय बाद कंट्रोल रूम मोहाली में मनजिन्दर सिंह पुत्र जसवंत सिंह, निवासी जीरा ने सूचना दी कि उसकी गाड़ी मार्का पीबी23 एच-0196 वैक्स वौगन, जिसे कुछ लोगों ने अभी ही छीनी है। उसी रास्ते पर लगवाए गए सीटी सीलिंग प्वार्इंटस पर गाड़ियों की चैकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पीसीआर कर्मचारियों को कंट्री माल खरड़ के पास एक शक्की गाड़ी खड़ी होने की सूचना मिली।

खुद को बचाने के लिए झूठी कहानी बनाई

तुरंत डीएसपी सीटी-1 और इंस्पेक्टर मुख्य अधिकारी ने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। फोरंैसिक टीम ने लावारिस खड़ी वैक्स वौगन गाड़ी की तलाशी ली। जांच दौरान सामने आया कि उक्त गाड़ी को बैंक डकैती के लिए इस्तेमाल किया गया है और मनजिन्दर सिंह की गाड़ी लूटने की झूठी सूचना देकर बैंक डकैती से खुद को बचाने के लिए झूठी कहानी बनाई। आखिर गहराई तक जांच करने उपरांत मनजिन्दर सिंह ने माना कि इस वारदात को उसने ही अंजाम दिया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।