Bathinda: मिनीबस नहर में गिरी, ग्रामीणों ने बचाई कई लोगों की जान

Bathinda-News

Bathinda। जिले के गोविंदपुरा गांव में शुक्रवार सुबह एक मिनीबस नहर में गिर गई। बस में चालक-परिचालक समेत 8 यात्री सवार थे, जिन्हें ग्रामीणों ने नहर से बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही यूथ वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। लोगों व समाजसेवियों ने मिनीबस में सवार लोगों को नहर से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा

यूथ वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सोनू माहेश्वरी ने बताया कि मिनीबस बठिंडा से रामपुरा जा रही थी, जिसमें चालक-परिचालक समेत आठ यात्री सवार थे। जैसे ही यह बस गोविंदपुरा गांव के पास से गुजरी अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया और बस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। राहगीरों ने मिनी बस को नहर में गिरते देखा। बस के गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बचाव कार्य करते हुए तुरंत बस में सवार लोगों को नहर से बाहर निकाल लिया। यात्रियों में से एक का हाथ टूट गया है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।