ब्रिस्बेन, (एजेंसी) 18 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश, जिन्होंने गुरुवार को सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया, को भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल ने हार्दिक बधाई दी है। Shubman Gill
उल्लेखनीय है कि गुकेश ने कड़े मुकाबले वाली चैंपियनशिप के अंतिम गेम में चीन के डिंग लिरेन पर सनसनीखेज जीत हासिल करके शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय बनने का गौरव हासिल किया। ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के तीसरे टेस्ट से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए गिल ने गुकेश की इस उपलब्धि की काफी प्रशंसा सराहना की और इसे सभी खेलों के एथलीटों के लिए प्रेरणा बताया। गिल ने कहा, मैं उन्हें पूरी भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से बधाई देना चाहता हूं। सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है। Shubman Gill
Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत में भारी गिरावट! चांदी भी हुई सस्ती!