जी-20 बैठक से पूर्व विदेशी मेहमानों से योग से की दिन की शुरूआत

G-20-Summit
  • जी-20 एन्टी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक में मेजबान हरियाणा बना आकर्षण
  • हरियाणा की उपलब्धियों, कार्यक्रमों, ऐतिहासिक व पर्यटन से जुड़े केंद्रों की दी गई मेहमानों को जानकारी
  • स्क्रीन पर डाक्यूमेंट्री से दिखाई जा रही प्रदेश की विकास यात्रा

संजय कुमार मेहरा
गुरुग्राम। बुधवार से यहां लीला होटल में शुरू हुई जी-20 शिखर सम्मेलन के एंटी करप्शन वर्किंग गु्रप की बैठक के पहले दिन हरियाणा ने अच्छे मेजबान के तौर पर विदेशी प्रतिनिधियों को प्रभावित किया। बैठक में भागीदारी करने पहुंचे डेलिगेट्स के दिन की शुरूआत योग के साथ हुई। हरियाणा योग आयोग के प्रशिक्षकों ने भारत की योग परंपरा से मेहमानों को रूबरू कराया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बैठक के आयोजन स्थल के समीप प्रतिनिधियों को हरियाणा की कला एवं संस्कृति तथा सुशासन आधारित कार्यक्रमों से अपडेट कराने के लिए एक स्टाल भी लगाई गई। बैठक में पहुंचे प्रतिनिधियों ने स्टाल पर आकर उपलब्ध साहित्य व स्क्रीन पर प्रसारित डाक्यूमेंट्री फिल्म के प्रति विशेष रूचि दिखाई।

यह भी पढ़ें:– भारतीय गेंदबाज अश्विन ने बनाया नया रिकॉर्ड

हरियाणा के खिलाड़ियों, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, ऐतिहासिक महत्व के स्थानों और राज्य की कला-संस्कृति से मेहमानों को रूबरू कराने के लिए सेल्फी प्वाइंट व डिस्पले बोर्ड भी लगाए गए हैं। हरियाणवी संस्कृति व स्थानीय पर्यटन केंद्रों की जानकारी के लिए सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा द्वारा ब्रोशर तैयार किया है। हरियाणा की स्टाल पर मेहमानों के लिए यह ब्रोशर उपलब्ध है। इसी तरह हरियाणा सरकार की उपलब्धियों व प्रदेश के गौरवशाली पहलुओं को प्रदर्शनी के माध्यम से विदेशी मेहमानों को दिखाया जा रहा है। बैठक में पहुंचे प्रतिनिधियों ने हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ली वहीं हरियाणा की संस्कृति व विकासात्मक थीम आधारित वीडियो को प्रदर्शनी में देखते हुए भरपूर सराहना की।

प्रदर्शनी में दिखाया गया कि सुशासन की दिशा में हरियाणा सरकार का पीपीपी मॉडल देश भर में अनुकरणीय बना हुआ है। वीडियो के माध्यम से स्क्रीन पर अंत्योदय की भावना से क्रियान्वित योजनाओं की झलक भी नजर आ रही है। हरियाणा सरकार की प्रदर्शनी के माध्यम से वसुधैव कुटुंबकम एक धरा-एक परिवार-एक भविष्य के साथ आधारभूत ढांचागत विकास का प्रारूप जी-20 की पहली एंटी करप्शन वर्किंग गु्रप मीटिंग में देखने को मिल रहा है। सूचना, लोक संपर्क, भाषा व संस्कृति विभाग की ओर से स्क्रीन पर हरियाणा के समग्र विकास यात्रा की वीडियो की प्रस्तुति दिखाते हुए मनोहर सरकार की आठ साल की जनकल्याणकारी योजनाओं की बानगी सामने रखी गई है।

वीडियो में उन स्थानों का विवरण विजुअल सहित प्रदर्शित किया जहां पर विदेशी मेहमानों की विजिट होनी है। गुरुग्राम शहर, हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम, सुल्तानपुर नेशनल पार्क व प्रतापगढ़ फार्म हाउस झज्जर जैसे दर्शनीय स्थल शामिल हैं। मीटिंग में भागीदार बने विदेशी मेहमानों को सम्बंधित यात्रा स्थलों का ब्रोशर व विकास की ओर अग्रसर हरियाणा ब्रोशर का वितरण भी किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर हरियाणा प्रदेश की संस्कृति को पेड़नुमा सेल्फी प्वायंट भी आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा, जहां विदेशी धरा से पहुंचे मेहमानों ने उत्साहपूर्वक फोटो सेशन भी किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।