बर्लिन की दीवार गिर सकती है तो करतारपुर कॉरिडोर भी भारत-पाक के लोगों को जोड़ेगा: मोदी

Berlin Wall May Fall, Kartarpur Corridor Will Connect People Of Indo-Pak: Modi

26 नवंबर को गुरदासपुर में राष्ट्रपति कोविंद और मुख्यमंत्री अमरिंदर कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे

नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई है कि करतारपुर कॉरिडोर भारत-पाकिस्तान के लोगों को जोड़ने का काम करेगा। (Berlin Wall May Fall, Kartarpur Corridor Will Connect People Of Indo-Pak: Modi) इसके लिए उन्होंने बर्लिन की दीवार गिराए जाने का जिक्र किया। केंद्र सरकार ने गुरुवार को गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक से पाक सीमा तक करतारपुर कॉरिडोर बनाए जाने को मंजूरी दी थी।
मोदी ने कहा, ”किसी ने सोचा था कि बर्लिन की दीवार गिर सकती है। शायद गुरु नानक देव जी के आशीर्वाद से करतारपुर का कॉरिडोर सिर्फ कॉरिडोर नहीं जन जन को जोड़ने का बहुत बड़ा कारण बन सकता है।” प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया,

”कीर्तन हम सभी को अच्छे विचार और गुरु नानक देव जी का संदेश देता है।” मोदी शुक्रवार को गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के मौके पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के आवास पर गुरुपर्व में शामिल हुए। उन्हें शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सरोपा भी भेंट किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।