पटियाला : जरूरतमंदों की सहायता करना सबसे उत्तम सेवा : राजू खन्ना

welfare-work

एनआरआई के सहयोग से भट्टा मजदूरों को बांटी गर्म कोटियां व स्वैटर | Welfare Work

पटियाला/अमलोह(अनिल लुटावा)। सर्दी से जहां जरूरतमंद परिवारों के बच्चे तन पर कपड़े न होने के कारण बीमारियों का शिकार हो रहे हैं वहीं इस सर्दी के कारण अपना जीवन बहुत मुश्किल के साथ व्यतीत कर रहे हैं। उपरोक्त शब्द यूथ अकाली दल के अध्यक्ष और हलका अमलोह के हलका इंचार्ज गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना ने आज हलके गांव शमशपुर में एनआरआई हरपाल कौर के प्रयासों से भट्टा मजदूरों और उनके बच्चों को सर्दी में (Welfare Work) गर्म कोटियां व जर्सी देने समय पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहे।

यूथ क्लबों को जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आने की अपील

उन्होंने कहा कि आज यदि किसी को सब से अधिक सहायता की जरूरत है तो वह सर्दी में जरूरतमंदों को उनके तन के लिए कपड़े देने की है जिससे वह इस सर्दी में अपने और अपने बच्चों के तन को ढक कर इस भयंकर सर्दी से बच सकें, वहीं उन्होंने सर्दी के कपड़ों के साथ उनके बच्चों को भी सर्दी के साथ होने वाली भयंकर बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि आज हर एक समाजसेवी संस्था, धार्मिक संस्थाओं, राजनैतिक पार्टी के नेताओं और यूथ क्लबों को सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए, जिससे समाज में रहते जरूरतमंद परिवारों की विशेष सहायता हो सके।

उन्होंने एनआरआई हरपाल कौर व हरपाल सिंह पाली चेयरमैन स्कूल मैनेजमेंट समिति का विशेष तौर पर धन्यवाद किया, जिनके प्रयासों से हर साल जरूरतमंद परिवारों के लिए सहयोग दिया जाता है। इस मौके पूर्व सरपंच परमजीत सिंह शमशपुर, बहादर सिंह नंबरदार, स्वर्न सिंह, कुलवीर सिंह, कुलदीप सिंह, धर्मपाल के अलावा बड़ी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।