सोनाली मर्डर केस में सीबीआई का बड़ा खुलासा

CBI

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। सोनाली मर्डर मामले में सीबीआई ने बड़ा खुलासा किया है। सीबीआई के अनुसार, फोगाट एमडीएमए ड्रग्स जबरदस्ती दी गई थी। फोगाट को एक बार नहीं बल्कि 7 बार उसे प्लास्टिक की बोतल से ड्रग्स पिलाई थी। चार्जशीट के अनुसार, जब सोनाली फोगाट, सुधीर सांगवान व सुखविंदर सभी कर्लिज रेस्टारेंट में तब आरोपी फोगाट को प्लास्टिक की बोतल में कुछ पिला रहे थे। यह सब सीसीटीवी में भी कैद हो गया था। सीबीआई ने जांच की तो पाया सोनाली को और सुखविंदर ने 7 बार ड्रग्स दी थी। इस मामले में रेस्टोरेंट के एक वेटर भी गवाह बना है। वेटर ने अपनी ड्यूटी के दौरान देखा था कि सोनाली सुधीर के साथ डांस कर रही थी व सुधरी उसे जबरन ड्रिंक पिला रहा था।

फोगाट की हत्या का मकसद साफ नहीं

सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में साफ नहीं किया कि सोनाली का कत्ल किस मकसद से किया था। चार्जशीट में सीबीआई ने 104 लोगों को विटनेस बनाया है। सुधीर और सुखविंदर को सोनाली की हत्या का आरोपी बनाया है।

क्या है मामला

सोनाली फोगाट का 23 नवंबर को मौत हो गई थी। सोनाली के परिजनों का आरोप है कि आरोपी सोनाली की प्रोपर्टी को हड़पना चाहते थे। इसी कारण से उसकी हत्या कर दी गई।

जानें, कौन थी सोनाली फोगाट

सोनाली फोगाट ने अपने करियर की शरुआत साल 2006 में हिसार दूरदर्शन में एंकरिंग से की थी। इसके दो साल बाद 2008 में सोनाली बीजेपी में शामिल हो गई थीं। उसी वक्त से सोनाली बीजेपी की एक्टिव मेंबर हैं। सोनाली ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरीं थीं लेकिन वो चुनाव हार गई थीं। इस चुनाव के बाद सोनाली काफी चर्चा में रही थीं।

सोनाली फोगाट के परिवार में कौन-कौन है?

सोनाली फोगाट फतेहाबाद जिले के एक छोटे से गांव से हैं। सोनाली के परिवार में उनके पिता हैं, जो पेशे से किसान हैं। सोनाली फोगाट तीन बहनें और एक भाई हैं। सोनाली की एक बेटी भी है, जिसका नाम यशोदरा फोगाट है। जो हॉस्टल में रहती है। सोनाली फोगाट की शादी उनके बहन के देवर से ही थी। जिनका नाम संजय था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।