दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के घाटे में बड़ी कमी

Bijli-Vitran-Nigam sachkahoon

ए.टी. एंड सी. लॉसिस 16.50 प्रतिशत से घटकर 13.63 फीसदी हुआ

सच कहूँ/अश्वनी चावला, चंडीगढ़। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम अपने घाटों को कम करने में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है। हर साल निगम की तरफ से ए.टी. एंड सी. लॉसिस में भारी कटौती की है, जिसके चलते निगम को काफी मुनाफा हुआ है और निगम के हालात में सुधार हो रहा है।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एग्रीगेट ट्रांसमिशन एंड कमर्शियल (ए.टी. एंड सी) घाटे में इस वर्ष 2.87 प्रतिशत की कमी आई है। निगम के ए.टी. एंड सी. लॉसिस पिछले वर्ष की तुलना में 16.50 प्रतिशत से घटकर इस वर्ष 13.63 प्रतिशत के स्तर पर आ गए हैं। विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ए.टी.एंड सी. लॉसिस का एक बड़ा कारण बिजली चोरी भी है।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर विशेष टीमें गठित करके बिजली चोरी पकड़ने के अभियान भी चलाए गए, जिसकी नियमित मॉनिटरिंग की गई। जिसके परिणाम स्वरूप वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 48729 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए, जिससे 16298.67 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया, जोकि पिछले वर्ष से लगभग दोगुना है। इसमें से इस वर्ष लगभग 8280.79 लाख रुपए जुर्माना राशि वसूल भी हो गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।