बिहार : तीसरे चरण में करीब 60 प्रतिशत पड़े वोट

Bihar Nearly 60 percent of the votes cast in the third phase

पटना l बिहार में कोरोना संक्रमण से बचाव के तमाम उपाय और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सात नवंबर को तीसरे चरण में विधानसभा की 78 सीट के लिए संपन्न मतदान में कुल 59.94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन कार्यालय ने सोमवार को तीसरे चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े जारी करते हुए बताया कि इस चरण में पंद्रह जिले की 78 विधानसभा सीट के लिए कुल 59.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। इससे पूर्व वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में इन्ही 78 सीट के लिए 60.51 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

इस बार अंतिम चरण के मतदान में महिलाओं का उत्साह पुरुष मतदाताओं से ज्यादा दिखा। महिलाओं का मतदान प्रतिशत जहां 65.54 प्रतिशत रहा वहीं पुरुषों का 54.86 और थर्ड जेंडर का 2.69 रहा है। कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 67.07 प्रतिशत जबकि मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में सबसे कम 51.88 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में 58.56 प्रतिशत, रामनगर (सुरक्षित) में 64.36, नरकटियागंज में 61.71, बगहा में 59.35, लौरिया में 61.38, सिकटा में 61.80, पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में 63.83, सुगौली में 59.23, नरकटिया में 63.40, मोतिहारी में 59.48, चिरैया में 56.41, ढाका में 64.27, सीतामढ़ी जिले के रीगा में 57.32, बथनाहा (सु) में 55.50, परिहार में 54.34, सुरसंड में 53.79 और बाजपट्टी में 55.72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।