एनपीजीसी से बिहार को अप्रैल से मिलने लगेगी 1120 मेगावाट बिजली

PSPCL
PSPCL:- एसोसिएशन के प्रवक्ता वीके गुप्ता ने दी जानकारी

औरंगाबाद (एजेंसी)। देश की प्रमुख ऊर्जा उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई नवीनगर पावर जनरेटिग कंपनी (एनपीजीसी) की औरंगाबाद जिले में स्थापित सुपर थर्मल पावर परियोजना से इस माह से बिहार को 1120 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी। एनपीजीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिह ने शुक्रवार को बताया कि परियोजना की दूसरी इकाई से इसी माह से 660 मेगावाट बिजली का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो जाएगा। इस परियोजना की 660 मेगावाट की एक इकाई से वर्ष 2019 से ही वाणिज्यिक उत्पादन हो रहा है।

सिंह ने बताया कि इस बिजली परियोजना से उत्पादित बिजली का 85 प्रतिशत हिस्सा बिहार को जाता है वहीं 10 प्रतिशत उत्तर प्रदेश को, चार प्रतिशत झारखंड को और एक प्रतिशत सिक्किम को मिलता है। इस तरह से 660 मेगावाट की एक इकाई से बिहार को 560 मेगावाट बिजली मिलती है। पहली इकाई से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करते ही बिहार को 560 मेगावाट विद्युत आपूर्ति शुरू हो गई थी, जो अब बढ़कर लगभग दोगुनी यानी 1120 मेगावाट हो जाएगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।