मजीठिया ने छोड़ा मजीठा, केवल अमृतसर ईस्ट से लड़ेंगे चुनाव

Bikram Majithia Sachkahoon

अहंकारी सिद्धू को लोगों से प्यार करना सिखाऊंगा: मजीठिया

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। शिरोमणि अकाली दल के नेता (Bikram Majithia) बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने मजीठा हलका छोड़ने का ऐलान कर दिया। मजीठिया अब नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अमृतसर ईस्ट सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। सोमवार को ही उनकी पत्नी गुनीव कौर ने मजीठा हलके से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था।

बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) ने स्पष्ट किया कि वह ईस्ट हलका नवजोत सिंह सिद्धू की बयानबाजी के बाद नहीं छोड़ रहे। यह उन्होंने इसलिए छोड़ा कि चुनाव जीतने के बाद भी उन्हें एक हलका चुनना है। वह चुनाव से पहले ही ईस्ट हलके के वोटरों को बता देना चाहते हैं कि ईस्ट हलका उनके लिए मुख्य रहेगा। वह काम मजीठा, ईस्ट और पूरे पंजाब के लिए करेंगे, लेकिन पक्के तौर पर ईस्ट के ही विधायक बनेंगे। इस चुनाव के बाद या आर होगा या पार। लेकिन भगवान ने यदि उन्हें नॉन-बेलएबल वारंट पर भी बेल दिला दी है तो वही भगवान उन्हें जीता भी देगा।

यह अब ईस्ट हलके के विकास की लड़ाई है

मजीठिया ने कहा कि ईस्ट हलके में वह झगड़े और ईर्ष्या की राजनीति को खत्म करना चाहते हैं। सिद्ध में ‘मैं’ बहुत ज्यादा है। वह उन्हें प्यार से समझाना चाहते हैं। लेकिन वह लड़ाई विकास की ही लड़ेंगे। सिद्धू ने 18 साल हलके में लगा दिए, पर लोगों का एक भी वादा पूरा नहीं किया। मजीठिया ने कहा कि वह वादा करते हैं कि मजीठा जैसा विकास अमृतसर ईस्ट में करेंगे। एक बार मजीठा जाकर देख आओ, वहां क्या विकास किया है। विकास के कारण ही वहां के वोटर उनके साथ जुड़े हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।