बिश्नोई समाज ने कोर्ट परिसर में हवन कर प्रकट किया विरोध

  • राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति पहुंचे मौके पर, सौंपा ज्ञापन
  • बिना अनुमति खेजड़ी के काटे गए पेड़ों की जगह पौधे लगाने के हुए अनुबंध को पूरा करवाने की मांग

हनुमानगढ़। (सच कहूँ न्यूज) कोर्ट भवन के निर्माण के लिए कॉन्ट्रेक्टर की ओर से बिना अनुमति खेजड़ी के करीब 250 पेड़ उखाडऩे को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद हुए अनुबंध के तहत कॉन्ट्रेक्टर की ओर से खेजड़ी के पेड़ नहीं लगाने के खिलाफ बिश्नोई समाज ने शनिवार को अनूठे तरीके से विरोध दर्ज करवाया। बिश्नोई समाज के नागरिकों ने शनिवार को फैमिली कोर्ट व पोक्सो कोर्ट के नए भवनों का लोकार्पण करने आए राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति मनोज गर्ग का ध्यान आकर्षित करवाने के लिए कार्यक्रम स्थल के पास ही हवन यज्ञ किया। इस दौरान 120 शब्द का हवन किया गया। इसका पता चलने पर न्यायाधिपति मनोज गर्ग व जिला एवं सेशन न्यायाधीश संजीव मागो हवन स्थल पर पहुंचे और हवन यज्ञ में आहुति डाली। साथ ही बिश्नोई समाज के नागरिकों की बात सुनी।

यह भी पढ़ें:– पानीपत के निजी स्कूल में बच्चे की मौत, हादसे के बाद स्कूल की छुट्टी

अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहबराम बिश्नोई के नेतृत्व में बिश्नोई समाज के नागरिकों ने न्यायाधिपति को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान साहबराम बिश्नोई ने न्यायाधिपति को अवगत करवाया कि जिला न्यायालय परिसर में एससीएसटी कोर्ट व पारिवारिक न्यायालय के भवन निर्माण करने के समय जून 2021 में कॉन्ट्रेक्टर की ओर से यहां बिना स्वीकृति के अवैध रूप से राज्य वृक्ष खेजड़ी पेड़ काटे गए थे। इसका बिश्नोई समाज सहित सर्व समाज की ओर से भारी विरोध किया गया। उस समय जिला एवं सेशन न्यायाधीश संजीव मागो व तत्कालीन जिला कलक्टर नथमल डिडेल की ओर से मध्यस्थता कर कंस्ट्रक्शन कम्पनी व वृक्ष प्रेमियों के मध्य समझौता करवाया गया।

समझौते के अनुसार उस समय निर्माण करने वाली फर्म सिद्धू कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से 30 जून 2021 को लिखित अनुबंध किया गया था कि निर्माण करने वाली फर्म खेजड़ी के 250 पौधे स्वयं के खर्च पर न्यायालय परिसर में मय ट्री गार्ड लगाएगी व वृक्षों की देखभाल दो वर्ष तक करेगी। निर्माण के समय दो सबमर्सिबल लगाए गए थे। इसमें से एक सबमर्सिबल पेड़-पौधों की सिंचाई के लिए चालू हालत में निशुल्क छोड़ कर जाने का अनुबंध हुआ। बिश्नोई ने बताया कि अनुबंध के तहत पेड़ों की सार-सम्भाल करना तो दूर कम्पनी की ओर से खेजड़ी का एक भी पेड़ नहीं लगाया गया है जो अनुबंध का उल्लंघन है।

उन्होंने कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ 250 पौधे लगाने के हुए अनुबंध को पूरा करवाने की मांग न्यायाधिपति से की। इस पर न्यायाधिपति मनोज गर्ग ने आश्वस्त किया कि 250 नहीं बल्कि उससे ज्यादा पौधे लगवाए जाएंगे। इस मौके पर रामकुमार बिश्नोई, ओमप्रकाश गोदारा, ओमप्रकाश बिश्नोई, विक्रम बिश्नोई, अजय बिश्नोई, अनिल बिश्नोई, मोहनलाल यादव, विकास झोरड़, रोबिन सिंह औलख, विनोद मूण्ड, मनीत बिश्नोई, जयपाल गोदारा, सवाईसिंह, मनदीप सिंह, विनोद मण्डा, लावायत बिश्नोई, प्रदीप मोहन भाटी, संजय भादू, कुलदीप, हनुमान सिंह, कृष्णलाल नेहरा, गुरजंट सिंह, नरेश कुमार, लखपतराय, कृष्णलाल सहित बिश्नोई समाज के कई नागरिक मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।