राजस्थान: कोरोना के बढ़ते मामलों बीच भाजपा और कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन पर उतारू

Congress wins nine seats in Jaipur heritage and six seats in BJP in municipal elections

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी एवं विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शक्ति प्रदर्शन के लिए उतारु है। भाजपा ने पांच दिसंबर को अपने कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बुलाया है जिसमें करीब 40 हजार से अधिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों को बुलाया है। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने इसका जवाब देने के लिए 12 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली ‘महंगाई हटाओ’ रैली को अब जयपुर में आयोजित करने का निश्चय किया है जिसमें एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

कांग्रेस की इस रैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। और एक लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे। प्रदेश में भी कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन अब भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने राजनीतिक आयोजनों के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई है। आयोजन से प्रदेश में कोरोना बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है ।

कोरोना अपडेट राज्य- 

राष्ट्रीय राजधानी: सक्रिय मामले की कुल संख्या घटकर 286 रह गयी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1415589 तक पहुंच गयी है। इस बीच कोरोना संक्रमण से किसी की जान नहीं जाने से मृतकों का आंकड़ा 25098 पर स्थिर है।

तमिलनाडु: सक्रिय मामलों में कमी होने से इनकी कुल संख्या घटकर 8200 रह गयी हैं तथा 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36492 हो गया है। राज्य में अभी तक 2682943 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

कर्नाटक: सक्रिय मामले 158 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6603 हो गयी है। राज्य में दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38213 हो गया है। वहीं अब तक 2951654 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और इनकी कुल संख्या 2149 पर स्थिर रही। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 2056501 हो गयी है, जबकि एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14443 तक पहुंच गयी है।

तेलंगाना: 39 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 3630 हो गई है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3993 तक पहुंच गया है। वहीं 668564 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना के 19 मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 7712 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से 12 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19498 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1589541 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

मिजोरम: सक्रिय मामले 21 बढ़ने के बाद इनकी कुल संख्या बढ़कर 3772 हो गयी है और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 131177 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 501 हो गया है।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 316 हो गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 992924 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13593 पर स्थिर है।

पंजाब: कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 331 हो गए हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 586384 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 16605 हो गया है।

गुजरात: सक्रिय मामले बढ़कर 293 हो गए हैं तथा अब तक 817134 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इस दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10093 हो गया है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 32 रह गए हैं। राज्य में अब तक 716530 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 9663 पर बरकरार है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।