यूपी में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव तैयारियों में जुटी भाजपा

BJP

लखनऊ (एजेंसी)। यूपी में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मिययां बढ़ गई हैं, जिसके तहत भाजपा मिशन -2022 की तैयारियों में जुट गई है। भाजपा के राष्टÑीय संगठन महामंत्री संतोष ने सोमवार को दो दिवसीय दौर पर लखनऊ पहुंच रहे हैं। इस दौरान संगठन और सरकार को साथ लोकर 2022 के चुनाव की रूपरेखा तैयार करने की कोशिश करेंगे। भाजपा संगठन महामंत्री संतोष का 20 दिन में उत्तर प्रदेश में दूसरा दौरा है। पिछले दौरे में 31 मई से एक जून तक लखनऊ में रहकर उन्होंने पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्षों को वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। इतना ही नहीं सतोष कुमार ने योगी सरकार के मंत्रियों और पार्टी विधायकों के साथ बैठकर प्रदेश के सियासी माहौल का फीडबैक लिया था।

संगठन और सरकार के बीच मंथन

संतोष अपने दूसरे दौरे में सोमवार और मंगलवार को प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों और सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दौरे में उन्हें जितना होमवर्क दिया गया था, उस पर कितना काम हुआ है। उत्तर प्रदेश के सियासी माहौल को समझने के लिए और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

2022 की रणनीति बनाएंगे संतोष

2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए संतोष आने वाले महीनों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दौरों के कार्यक्रमों पर मंथन करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे होने हैं। इस दौरान प्रदेश सरकार की कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन भी होना है। वह कार्यक्रमों की तारीखों और उसकी तैयारियों के लिए पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।