कैथल में सीएम सैनी ने सुरजेवाला पर दिया ये बड़ा बयान

Haryana News
Kaithal News: कैथल में सीएम सैनी ने सुरजेवाला पर दिया ये बड़ा बयान

सुरजेवाला अगर गुंडागर्दी से चुनाव जितना चाहता है तो उसे बता दूँ कि हमसे बड़ा कोई गुंडा नहीं, गलतफ़हमी में न रहे सुरजेवाला: लीला राम

  • नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से होने चाहिए, किसी को गुंडागर्दी की इजाजत नहीं

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। CM Nayab Singh Saini: कैथल के भाई उदय सिंह किले पर सोमवार को भाजपा की जन आशीर्वाद रैली का आयोजन हुआ जिसमे हरियाणा के कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी कैथल से भाजपा प्रत्याशी लीला राम के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान मंच से बोलते हुए भाजपा प्रत्याशी ने रणदीप सुरजेवाला पर हमला बोला। लीला राम ने कहा कि सुरजेवाला के कार्यकर्ता बदतमीजी पर उतर आए हैं, वह जो होर्डिंग लगवाते हैं, उनको रात को उतरवा देते हैं, जो पोस्टर लगाए है, उनको फाड़ देते हैं, जबकि उन्होंने आज तक सुरजेवाला के कोई भी होर्डिंग और पोस्टर नही हटवाए। Haryana News

लीला राम ने आगे कहा कि अगर सुरजेवाला औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा, तो हम भी प्यार से चुनाव लडेंगे और अगर सुरजेवाला व उसके कार्यकर्ता इस तरह की गुंडागर्दी दिखायेगे तो मैं बता देना चाहता हूँ, शहर में हमसे बड़ा कोई गुंडा नहीं है। अगर सुरजेवाला किसी गलतफहमी का शिकार है तो वो दूर कर ले, हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं। भाजपा ने तो जनता के दिलो में पोस्टर लगा रखे है। लीला राम ने कहा कि इसके भाई ने 20 साल से सेवा की, उसे दूध से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया और अपने बेटे को चुनाव में उतार दिया।

नही चलने देंगे गुंडागर्दी: नायब सैनी

कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रैली के बाद लीला राम के बयान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग और शालीनता से होने चाहिए। अगर कोई व्यक्ति फिर भी गुंडागर्दी करता है तो मैं भी कहना चाहता हूँ कि किसी की गुंडागर्दी हम नहीं चलने देंगे।

पिछले चुनाव में भी हुआ था झगड़ा | Haryana News

बता दें कि पिछले चुनाव में भी लीलाराम और रणदीप सिंह सुरजेवाला के कार्यकर्ताओं के बीच शहर के आईटीआई बूथ पर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों के लोगों को काफी चोटें आई थी, जिला प्रशासन द्वारा आईटीआई बूथ को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा हुआ है

यह भी पढ़ें:– Nepal News: एशियाई विकास बैंक ने नेपाल को दिए इतने करोड़ अमेरिकी डॉलर, आप भी हो जाओगे हैरान, जानिये…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here