भाजपा बरोदा के गांव-गांव जाकर बताएगी कृषि कानूनों के फायदे

BJP will go from village to village to explain the benefits of agricultural laws
चंडीगढ़ l हरियाणा के सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा उपचुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने अपनी रणनीति पर अमल करना शुरू कर दिया है। भाजपा प्रदेशअध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर 27 नेताओं को 54 गांव सौंपे हैं जहां पहुंचकर वे जनता को कृषि कानूनों के फायदे बताएंगे और विकास के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। हर नेता दो-दो गांवों में पहुंचेगा और लोगों को जागरूक करेगा। धनखड़ ने कहा कि उपचुनाव में मुद्दा विकास का है और बरोदा की जनता विकास चाहती है। किसी भी पार्टी का विधायक रहा हो लेकिन आज तक बरोदा का विकास नहीं करा पाया।  उन्होंने कहा कि विपक्ष ने किसानों के बीच जो भ्रम फैला रखा था उसे तोड़ा जा रहा है और टूट भी गया है। इसलिए गोहाना की ट्रैक्टर रैली में किसानों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर भाजपा का धन्यवाद किया। किसान भी चाहते हैं कि विकास हो और विकास सिर्फ भाजपा ही करा सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा बरोदा उपचुनाव जीतेगी।
जिन नेताओं को दो-दो गांव दिये हैं वे कृषि मंत्री जेपी दलाल-गांव कैहल्पा और कथुरा, राज्य मंत्री कमलेश ढांडा-छिछड़ाना और मिजार्पुर खेड़ी, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा-सिकंदरपुर माजरा और बली, रोहतक से लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा-मदीना और ठसका, दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान-रामगढ़ और रिंढाणा, सिरसा जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला-ढुराना और मुंडलाना, सुभाष बराला-बरोदा और भैंसवाल कलां, कृष्ण लाल पंवार-बिचपड़ी और छतहैरा शमशेर खरकड़ा-पुट्ठी और मोई, सुरेंद्र पूनिया-जसराना और गुमाना, सतीश नांदल-आहुलाना और भैसवान खुर्द, विक्रम कादयान-गंगाना और भावड़, जसवीर देशवाल-बुटाना और कोहला,डीपी वत्स- भंडेरी और छपरा, आजाद नेहरा-आंवली और रभड़ा, राजु मोर- रिवाड़ा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।