गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी भाजपा

BJP sachkahoon

पणजी। विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के करीब 10 दिन बाद गोवा में भारतीय जनता पार्टी सोमवार को सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। भाजपा विधायक दल अपने नेता का चुनाव करने के लिए यहां राज्य के पार्टी मुख्यालय में शाम 4 बजे बैठक करेगा।

बैठक दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों – केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन, गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और गोवा प्रभारी सी टी रवि की उपस्थिति में होगी।भाजपा गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनावड़े ने रविवार को शहर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “हम कल विधायक दल की बैठक के बाद राज्यपाल से संपर्क करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।” उन्होंने कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण शहर के निकट श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा।

गौरतलब है कि 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 20 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उसे तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिला है। राज्य विधानसभा का कार्यकाल 16 मार्च को समाप्त हो गया था। तब से प्रमोद सावंत राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।