देश के अनेक राज्यों में फैला ‘ब्लैक फंगस’, रखें सावधानियां

Black Fungus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार इसे रोकने के लिए कोशिश कर रही है। लेकिन अब ब्लैक फंगस सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है। ‘म्यूकोरमाइकोसिस’(ब्लैक फंगस) देश के अनेक राज्यों में अपनी दस्तक दे चुका है। ब्लैक फंगस कोरोना से ठीक हो रहे लोगों की आंखों की रोशनी छीन रहा है। यह इतीन भयंकर बीमारी है अगर समय रहते इसका इलाज नहीं करवाया तो आखें भी जा सकती है। ओडिशा में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति में ‘म्यूकोरमाइकोसिस’(ब्लैक फंगस) पाये जाने का सबसे पहले मामला सामने आया था।

कान,नाक एवं गला विभाग प्रमुख डॉ राधामाधव साहू के हवाले से कहा गया है कि मरीज के नाक का इंडोस्कोपी जांच में उसके नाक के भीतरी छोर पर कालापन जमा नजर आया है जो म्यूकोरमाइकोसिस का संकेत है। विभाग के मुताबिक राज्य में म्यूकोरमाइकोसिस रोग का इलाज भी उपलब्ध है। आईसीएमआर की एडवाइजरी के अनुसार, म्यूकोरमाइक्रोसिस इंफेक्शन है, जो शरीर में बहुत तेजी से फैलता है। यह इन्फेक्शन नाक, आंख, दिमाग, फेफड़े या फिर स्किन पर भी हो सकता है। इस बीमारी में कई बार आंखों की रोशनी तल चली जा सकती है। कुछ मामलों में तो जबड़े और नाक की हड्डी तक गल जाती है।

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

मजबूत इम्युनिटी वालों को कोई खतरा नहीं

ब्लैक फंगस ऐसे लोगों पर असर डालता है जिनकी बीमारियों से लड़ने की क्षमता यानी इम्युनिटी कमजोर होती है। मजबूत इम्युनिटी वाले लोगों के लिए आम तौर पर ब्लैक फंगस का खास खतरा नहीं होता है।

किन रोगियों को होता है इसका खतरा

  • जिनका शुगर स्तर हमेशा ज्यादा रहता है
  • जिन मरीजों ने कोविड के दौरान ज्यादा स्टेरॉड लिया हो।
  • काफी देर आईसीयू में रहे रोगी
  • ट्रांसप्लांट या कैंसर के रोगी

लक्षण

  • नाक में दर्द हो, खून आए या नाक बंद हो जाए।
  • नाक में सूजन आ जाए।
  • दांत या जबड़े में दर्द हो या गिरने लगें।
  • आंखों के सामने धुंधलापन आए या दर्द हो, बुखार हो।
  • सीने में दर्द
  • बुखार, सिर दर्द, खांसी
  • सांस लेने में दिक्कत
  • खून की उल्टियां होना।

कैसे बचे

  • घर से बाहर जाते वक्त मास्क जरूर पहनें।
  • बगीचे में जाएं तो फुल आस्तीन शर्ट, पैंट व ग्लब्स पहनें
  • ब्लड ग्लूकोज स्तर को जांचते रहें और इसे नियंत्रित रखें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।