ब्लॉक हाँसी की साध-संगत ने रखे विचार, कहा, हमें पूज्य गुरुजी पर पूर्ण विश्वास

Unwavering faith: Dera devotees SACHKAHOON

डेरा सच्चा सौदा एक पाक-पवित्र संस्था

हाँसी (सच कहूँ/मुकेश)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा के साथ समूह साध-संगत दिन-रात तन मन धन से इन्सानियत की सेवा में जुटी हुई है और ऐसे फैसलों से साध-संगत का विश्वास नहीं डोल सकता। साध संगत आज भी पूरे जोर शोर के साथ मानवता भलाई की सेवा में जुटी हुई है और आगे भी यूं ही जुटी रहेगी।

गुरु का दर्जा भगवान से भी ऊपर माना गया है और मेरा गुरु तो मेरे लिए और भी पूजनीय हो जाता है। क्योंकि मेरे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमें मानवता भलाई के 135 कार्य करने की जो प्रेरणा दी है। यह पूरे समाज में एक मिसाल है इसलिए मैं अपने पूज्य गुरुजी पर भगवान से भी ज्यादा यकीन करती हूं।
-गीता इन्सां, हाँसी।

मुझे दरबार से जुड़े हुए 40 साल से ऊपर का समय हो गया है। मुझे आज तक कहीं कोई एक छोटी सी खामी भी नजर नहीं आई है, जिस पर कोई उंगली उठा सके। मीडिया ने जो मनगढ़ंत आरोप लगाकर डेरा सच्चा सौदा की बदनामी की है उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। डेरा सच्चा सौदा एक पाक-पवित्र संस्था थी और हमेशा पाक-पवित्र रहेगी। मुझे व मेरे पूरे परिवार को पूज्य गुरुजी पर पूर्ण विश्वास है।
-मीना इन्सां, हाँसी।

सत्य परेशान हो सकता है, मगर पराजित नहीं हो सकता। झूठ के बादल, सच रुपी सूरज, को ज्यादा देर तक छुपा कर नहीं रख सकते। इसी प्रकार डेरा सच्चा सौदा रुपी सूरज जल्दी ही झूठ के बादलों से बाहर निकलेगा और पूरे विश्व को मानवता भलाई रुपी रोशनी से सराबोर कर देगा। पूज्य गुरुजी पूरी तरह से निर्दोष हैं और मुझे अपने परिवार सहित डेरा सच्चा सौदा में पूरी आस्था है और मेरे सतगुरु पर पूर्ण यकीन है।
-सन्तोष इन्सां, हाँसी।

अगर कोई इन्सान एक एहसान करता है तो उसका बदला पूरी जिंदगी भर नहीं चुकाया जा सकता। मगर मेरे सच्चे सतगुरु जी ने तो मुझ पर सैकड़ों एहसान किए हैं जिनका बदला मैं कभी नहीं दे सकता। पूज्य सतगुरु जी पर पूर्ण विश्वास रखते हुए हमें कानून पर भी पूरा भरोसा है कि हाईकोर्ट से हमें न्याय मिलेगा और हमारे पूज्य गुरुजी हम सबके बीच जल्दी से जल्दी विराजमान होंगे।
-विकास इन्सां, उमरा।

इतिहास में दधीचि को सबसे बड़ा दानी माना गया है। मगर मेरे सोहने सतगुरु जी की पावन प्रेरणा से इस कलियुग में भी सैकड़ों नहीं हजारों, लाखों दधीचि तैयार हो चुके हैं। सतगुरु जी ने हमें यह शिक्षा दी है कि खुद से पहले दूसरे की दुख तकलीफ को दूर करने की कोशिश करो। हमें ऐसे पूर्ण मुर्शीद पर पूर्ण विश्वास है जिसे दुनिया की कोई ताकत हिला नहीं सकती।
-पिंकू इन्सां, प्रेमनगर।

आज के स्वार्थी युग में जब थोड़े से स्वार्थ के लिए भाई-भाई का दुश्मन हो जाता है। ऐसे समय में चारों धर्मों के लोगों को एक साथ एक ही जगह भाईचारे से बैठाना, यह कोई सामान्य बात नहीं है। डेरा सच्चा सौदा के जैसी मिसाल पूरी दुनिया में और कहीं नहीं मिल सकती। जिसने मानवता भलाई के विश्व रिकॉर्ड कायम किए हो। ऐसी संस्था और ऐसे गुरु पर मुझे व मेरे पूरे परिवार को पूर्ण रुप से विश्वास है।
-राजकुमार इन्सां, ब्लॉक भंगीदास, हांसी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।