पंजाब: नामचर्चा में उमड़ी साध-संगत, साध-संगत बोली-बढ़चढ़ कर करेंगे मानवता भलाई कार्य

Saint Dr. MSG

नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने की शिरकत

  • जिम्मेवारों ने साध-संगत को बढ़चढ़ कर मानवता भलाई के कार्य करने के लिए किया प्रेरित

जगराओं(सच कहूँ/जसवंत राय)। स्थानीय ब्लॉक की स्पैशल नामचर्चा आज जगराओं के रायकोट रोड के पोने के कोठे स्थित नामचर्चा घर में बहुत ही धूमधाम से आयोजित की गई। पड़ रही गर्मी में भी नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास सुखविन्दर सिंह इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर की। इस मौके कवीराजों ने शब्दबानी करते हुए प्रेमी मेजर सिंह इन्सां और 25 मैंबर अवतार सिंह इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रन्थों में से अनमोल वचनों की व्याख्या की। नामचर्चा में विशेष तौर पर ब्लॉक भंगीदास ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू किए गए नए मानवता भलाई के कार्य बढ़चढ़ कर करने के लिए साध-संगत को प्रेरित किया।

Naamcharcha in Punjab

इस मौके ब्लॉक की कमेटी के समूह 25 और 15 मैंबर, समूह सुजान बहनें, यूथ वैलफेयर फैडरेशन के मैंबर, गांवों के भंगीदास और बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत करते सिमरन पटियाला। मानवता भलाई के लिए बनाए गए ब्लॉक बठोई-डकाला की ब्लाक स्तरीय नामचर्चा बठोयी कलां के नामचर्चा घर में हुई। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। ब्लॉक के जिम्मेवारों ने पवित्र नारा लगाकर नामचर्चा की शुरूआत करवाई और कविराजों ने डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथोंं में से शब्दवाणी की। जिम्मेवारों ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा मानवता भलाई के 142 कार्य किए जा रहे हैं और साध-संगत इन कार्यों को बढ़चढ़ कर कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।